KL Rahul: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में 8 मई को एसआरएच और एलएसजी (LSG) के बीच मैच खेला गया था. इस मैच में एलएसजी को करारी हार का सामना करना पड़ा था. पहले बैटिंग करते हुए एलएसजी ने 20 ओवर में 165 रन बनाए थे. जवाब में एसआरएच ने बिवा विकेट गंवाए 9.4 ओवर में 167 रन बनाकर मैच 10 विकेट से जीत लिया था. लखनऊ की इस हार के बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) पर उत्तेजित नजर आए थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हुआ था.
गोयनका ने KL Rahul को लगाई थी डांट
- एसआरएच से मिली 10 विकेट से करारी हार के बाद एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) काफी निराश नजर आए थे. मैच के बाद उन्होंने फिल्ड में केएल राहुल (KL Rahul) पर जमकर गुस्सा निकाला था.
- राहुल को डांटते हुए उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर संजीव गोयनका की काफी आलोचना हुई थी.
- वीरेंद्र सहवाग सहित कई पूर्व क्रिकेटर्स ने भी संजीव की आलोचना की थी. अब सोशल मीडिया पर गोयनका और राहुल की दूसरी तस्वीर वायरल हो रही है.
केएल राहुल हुए ट्रोल
- संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) द्वारा पड़ी डांट के बाद सुर्खियों में आए केएल राहुल (KL Rahul) की एक और तस्वीर गोयनका के साथ 14 मई को सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही है.
- केएल राहुल के लिए संजीव गोयनका ने दिल्ली स्थित अपने आवास पर डिनर होस्ट किया था. राहुल इस पार्टी में पहुँचे थे. डिनर पार्टी से संजीव गोयनका के साथ हाथ मिलाते और गले मिलते केएल राहुल की फोटो वायरल हो रही है.
- इस तस्वीर के आने के बाद फैंस केएल राहुल को ट्रोल कर रहे हैं. फैंस का कहना है कि जिस व्यक्ति ने सरेआम राहुल की बेइज्जती की उसके साथ डिनर करना और तस्वीर पोस्ट करना खुद के आत्म सम्मान को ठेस पहुँचाने जैसा है.
KL Rahul with Sanjiv Goenka at the special Dinner in Sanjiv Goenka's home last night in Delhi.
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 14, 2024
- All is well at LSG Camp. 🌟 pic.twitter.com/W5BtE0Qmff
ये भी पढ़ें- “मैं कोच बन गया तो…” भारतीय टीम का हेडकोच बनना चाहता है ये ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, खुद जाहिर की इच्छा
इमेज मेकओवर की कोशिश
- संजीव गोयनका का नाम देश के बड़े उद्योगपतियों में शुमार है. केएल राहुल (KL Rahul) वाली वीडियो वायरल होने के बाद न सिर्फ देश में बल्कि दुनियाभर में उनकी आलोचना हुई थी.
- एलएसजी के पूर्व मेंटर गौतम गंभीर ने भी श्रेष्ठ मालिक के रुप में शाहरुख खान का नाम लेकर एक तरह से उन पर निशाना साधा था. आलोचना से खराब हो रही अपनी इमेज को सुधारने के लिए ही गोयनका ने डिनर पार्टी वाला गेम खेला है.
- सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में ये दिखाने की कोशिश की गई है कि अब उनके और राहुल के बीच में कोई विवाद नहीं हैं. ये सबकुछ सिर्फ गोयनका का इमेज मेकओवर का ही हिस्सा है.
- बता दें कि पिछले 3 साल में कभी गोयनका परिवार और राहुल की डिनर पार्टी की तस्वीर नहीं आई थी.
ये भी पढ़ें- “उसकी कप्तानी में MI…” हार्दिक पंड्या के सपोर्ट में उतरे गौतम गंभीर, आलोचना करने वालों को दिया मुहँ-तोड़ जवाब