"ये हाथ हमको दे दे ठाकुर", गुजरात टाइटंस के खिलाफ 5 विकेट लेकर छाए यश ठाकुर, फैंस ने जमकर की तारीफ

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"ये हाथ हमको दे दे ठाकुर", Gujarat Titans के खिलाफ 5 विकेट लेकर छाए Yash Thakur, फैंस ने जमकर की तारीफ

Yash Thakur: गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2024 के 21वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने धमाकेदार प्रदर्शन कर सीजन की तीसरी जीत दर्ज की। 25 वर्षीय तेज गेंदबाज यश ठाकुर (Yash Thakur) की कातिलाना गेंदबाजी शुभमन गिल एंड कंपनी के लिए काल साबित हुई, जिसके चलते उन्हें करारी हार झेलनी पड़ी।

पहले बल्लेबाजी करते हुए एलएसजी ने 164 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में गुजरात की टीम 130 रन पर ही ऑलआउट हो गई। मुकाबला गंवा देने की वजह से जीटी (Gujarat Titans) को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया, जबकि कुछ फैंस यश ठाकुर की गेंदबाजी की वाहवाही करते दिखाई दिए।  

Gujarat Titans को मिली हार 

  • भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के 21वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों 33 रन से हार का स्वाद चखना पड़ा।
  • टॉस जीतकर केएल राहुल ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद टीम ने 164 रन का टारगेट सेट किया। मार्कस स्टोइनिस (58) की अर्धशतकीय पारी की मदद से टीम यह लक्ष्य तय करने में सफल रही।
  • जवाब में गुजरात टाइटंस ने जब बिना कोई विकेट खोए 54 रन बनाए तो ऐसा लग रहा था कि वह आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लेंगे। लेकिन शुभमन गिल के आउट हो जाने के बाद टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती नजर आई है।

Yash Thakur ने बिखेरा जलवा

  • हालांकि, अंत में राहुल तेवतिया ने बड़े शॉट्स खेल टीम को जीत दिलाने के लिए अपनी जी-जान लगा दी। मगर तब तक मुकाबला गुजरात टाइटंस के हाथों से निकल चुका था, जिसके चलते उसको हार का मुंह देखना पड़ा।
  • यश दयाल की गेंदबाजी के सामने सभी बल्लेबाज फीके नजर आए। उन्होंने कप्तान शुभमन गिल, विजय शंकर, राशिद खान, राहुल तेवतिया और नूर अहमद का शिकार किया।
  • उनकी इस गेंदबाजी के चलते गुजरत टाइटंस 130 रन पर ही ऑलआउट हो गई। परिणामस्वरूप, लखनऊ सुपर जायंट्स ने 33 रन से जीत की हैट्रिक लगाई। वहीं, गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के मैच हार जाने की वजह से फैंस ने कप्तान शुभमन गिल समेत पूरी टीम को ट्रोल किया।
  • दूसरी ओर, तेज गेंदबाज यश ठाकुर (Yash Thakur) की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ करते नजर आए। इसी के साथ बताते हुए चले कि आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहला बार हुआ है जब एलएसजी गुजरात को मात दे सकी है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

फैंस ने किया Gujarat Titans को ट्रोल 

https://twitter.com/urmilpatel30/status/1777025234702348680

https://twitter.com/chandrapra43085/status/1777030207561761264

kl rahul shubman gill Gujarat Titans IPL 2024