"FAMILY MAN बनाकर रख दिया", विराट कोहली के संन्यास के बाद अनुष्का शर्मा पर भड़के फैंस, गुस्से में किया ट्रोल
Published - 12 May 2025, 05:39 PM | Updated - 12 May 2025, 05:42 PM

Table of Contents
Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। उन्होंने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट के 14 साल को अलविदा कह दिया है। उनके रिटायरमेंट के बाद हर कोई उन्हें टेस्ट क्रिकेट में भारत की सफलता के लिए धन्यवाद दे रहा है। साथ ही उन्हें शुभकामनाएं भी दे रहा है। रिटायरमेंट के बाद पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। लेकिन कोहली के अचानक लिए गए इस फैसले से हर कोई दुखी है। इसके चलते फैंस ने अनुष्का को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। आइए आपको बताते हैं कि लोगों ने क्या रिएक्शन दिए हैं
Virat Kohli के रिटायरमेंट पर अनुष्का शर्मा की पोस्ट

सबसे पहले जानिए अनुष्का ने विराट कोहली के रिटायरमेंट पर क्या कहा। उन्होंने कोहली के रिटायरमेंट पर प्यार से अपनी पोस्ट शेयर की। अनुष्का ने इस दौरान ये बात शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने बुरे वक्त में कोहली का साथ दिया है। उन्होंने लिखा-
"वो रिकॉर्ड और माइलस्टोन के बारे में बात करेंगे। लेकिन मैं उन आंसुओं को याद रखूंगी जो संघर्ष के दिनों में किसी ने नहीं देखे। तुमने खेल खेला है मैंने क्रिकेट के इस प्रारूप को अनंत प्यार दिया है। मुझे पता है कि इस सबने तुमसे कितना कुछ छीन लिया है, हर टेस्ट सीरीज के बाद तुम थोड़े समझदार और विनम्र होकर लौटे।
इतना ही नहीं, मैंने तुम्हें इससे आगे बढ़ते हुए भी देखा है। मैंने कल्पना की थी कि तुम सफेद कपड़ों में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लोगे। लेकिन हमेशा की तरह तुमने सिर्फ अपने दिल की सुनी। मैं कहना चाहता हूं कि तुमने हर पल मेरा प्यार कमाया है।"
Virat Kohli के फैन्स ने अनुष्का शर्मा को ट्रोल किया
अनुष्का शर्मा के इस ट्वीट पर विराट कोहली के फैन्स ने एक्ट्रेस को ट्रोल किया है। फैन्स का कहना है कि कोहली ने अनुष्का की वजह से संन्यास लिया है। कुछ ने तो यहां तक कह दिया कि कोहली ने परिवार बनाने का फैसला कर लिया है। नीचे दिए गए रिएक्शन में इसे देखा जा सकता है
यहा देखें रिएक्शन
Anushka Sharma sacrificed everything for Virat Kohli, but in return, she's facing all the hate from his fans. 💔💔💔💔 pic.twitter.com/BhQO4uILrh
— 🅱️ 🇮🇳 (@BharathTweetz) May 12, 2025
Kohli FC trolling & Abusing Anushka Sharma for Virat Kohli's failure . pic.twitter.com/ZncYo2Cyar
— MAHIYANK™ (@Mahiyank_78) May 12, 2025
Whenever people used to troll Anushka, saying Kohli lost his love for cricket because of her I used to defend her, saying Kohli peaked in his career by being with her in marriage. But I accept that she took him far away from cricket.
— 𝐊𝐨𝐡𝐥𝐢𝐧𝐚𝐭!𝟎𝐧_👑🚩 (@BholisSoul_18) May 12, 2025
Yaa, she changed him a lot. A man with aggression and fire can conquer the world not with politeness or meekness. The real culprit is only Anushka Sharma
— Samraat Singh (@samraat__thakur) May 12, 2025
Virat Kohli और अनुष्का ने 2017 में शादी की थी
गौरतलब है कि कुछ सालों तक डेटिंग करने के बाद अनुष्का और विराट ने दिसंबर 2017 के महीने में शादी कर ली थी। 11 जनवरी 2021 को अनुष्का ने बेटी वामिका को जन्म दिया, जबकि 15 फरवरी 2024 को उन्होंने बेटे अकाय को जन्म दिया। अनुष्का इन दिनों फिल्मों से दूर अपने बच्चों की परवरिश को पूरा समय दे रही हैं, विराट भी परिवार के साथ ज्यादा समय बिताते हैं।
ये भी पढ़िए: Virat Kohli का नाम लेकर भारतीय सेना के DGMO ने पाकिस्तान को दी धमकी
Tagged:
Virat Kohli anushka sharma Virat Kohli Retirement