"अपनी भाभी कैसी हो... सारा भाभी जैसी हो", इंदौर के दर्शकों ने LIVE मैच में शुभमन से लिए मजे, तो विराट ने गिल को चिढ़ाते हुए लगाए ठुमके

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Shubman Gill

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) इन दिनों अपने प्रदर्शन के साथ-साथ अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर भी खासी सुर्खियों बटोर रहे हैं। पिछले कुछ समय से फैंस उनका नाम कभी सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर तो कभी बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ जोड़ रहे हैं। इसी बीच 24 जनवरी को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे मुकाबले में फैंस ने हद ही कर डाली। स्टेडियम में मौजूद दर्शक लाइव मैच में उन्हें 'सारा-सारा' कहकर चिढ़ाने लगे। वहीं, फैंस के सारा के नारे सुनने के बाद विराट कोहली भी अनोखा रिएक्शन देते दिखे।

Shubman Gill के लाइव मैच में दर्शक ने 'सारा' के नाम से लिए मजे

Shubman Gill

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की एकदिसवीय सिरज का आखिरी और तीसरा मुकाबला खेला गया। ये मुकाबला इंदौर के होल्कर क्रिकेट में खेला गया। इस मैच में शुभमन गिल ने टीम इंडिया के लिए एक बार फिर मैच विनिंग पारी खेली। वहीं, फील्डिंग के दौरान फैंस गिल को छेड़ते हुए नजर आए। दरअसल, हुआ ये कि जब गिल बाउंड्री के पास खड़े होकर फील्डिंग कर रहे थे तो तब फैंस जोर-जोर से 'सारा' के नाम से नारे लगाने लगे।

इतना ही नहीं कुछ फैंस को ये कहते सुना गया कि 'हमारी भाभी कैसी हो?' इसके जवाब में कई प्रशंसकों ने कहा 'सारा जैसी हो।' जहां शुभमन फैंस की बात को नजरअंदाज करते दिखे तो वहीं स्टार बल्लेबाज विराट कोहली उनकी इस बार पर रिएक्ट करते नजर आए। वह फैंस के ये नारे सुनने के बाद डांस करने लगे। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जोरों से वायरल हो रहा है।

Shubman Gill ने किया ये कारनामा

shubman gill

शुभमन गिल (Shubman Gill) पिछले कुछ समय से अपनी बल्लेबाजी से सबको खासा प्रभावित कर रहे हैं। भारत के लिए धमाकेदार पारी खेल वह मैच विनर बनकर उभरे हैं। वहीं, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ उन्होंने ढेरों रन बनाए हैं। इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ खेली गई सीरीज में भी उन्होंने गेंदबाजों की जमकर धुलाई की थी। इसी के साथ शुभमन गिल बतौर ओपनर सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले भारतीय बन गए हैं।

उन्होंने ये आंकड़ा 17 पारियों में हासिल किया है। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने 20 पारियों में ये कारनामा किया था। इसी के साथ बता दें कि न्यूज़ीलैंड के साथ ही हुए पहले मैच में दोहरा शतक जड़ वह वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे।

Shubman Gill के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड

Shubman Gill

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) शानदार लय में नजर आए। उन्होंने इस सीरीज के सभी मुकाबलों में टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। जिसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर उनकी तुलना किंग कोहली से करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, कुछ फैंस ने उन्हें आने-वाले समय का विराट कोहली भी कहा है। इसी के साथ बता दें कि कुल 360 रन बना वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में बाबर आजम की बराबरी कर ली है। अगर गिल एक और रन बना लेते तो वह बाबर के इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देते।

Virat Kohli team india indian cricket team shubman gill IND vs NZ 2023