"ये सब क्या देखना पड़ रहा है", रोहित शर्मा को गेंदबाजी करता देख फैंस ने दिए अतरंगी रिएक्शन, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"ये सब क्या देखना पड़ रहा है", Rohit Sharma को गेंदबाजी करता देख फैंस ने दिए अतरंगी रिएक्शन, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम इंडिया में वापसी हो गई है। एक महीने के ब्रेक के बाद वह भारत की जर्सी में नजर आए हैं। पहले वनडे मैच में उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से दर्शकों को खूब प्रभावित किया। वहीं, दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा गेंदबाजी करते हुए नजर आए। उनके हाथों में गेंद देखने के बाद भारतीय फैंस खुशी से झूम उठे और सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते दिखाई दिए।

गेंदबाजी के लिए आए Rohit Sharma

  • 4 अगस्त को भारतीय टीम का सामना तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में श्रीलंका से हुआ। टॉस जीतकर चरिथ असलंका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
  • इसके बाद टीम 50 ओवर में 240 रन स्कोरबोर्ड पर लगा सकी। भारतीय गेंदबाजों ने कातिलाना प्रदर्शन कर बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल कर दिया।
  • वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव ने अपनी विपक्षी टीम को खूब तंग किया। श्रीलंका की पारी के दौरान भारतीय स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिला।
  • ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा खुद गेंदबाजी के लिए मैदान पर उतरे। उन्होंने भारत की ओर से 39वां और 41वां ओवर डाला। इस दौरान वह टीम के लिए किफायती साबित हुए।

रोहित शर्मा की गेंदबाजी ने मचाया धमाल

  • अपने दो ओवरों में रोहित शर्मा ने एक भी बाउंड्री नहीं लगने दी। उनकी गेंदों पर बल्लेबाजों ने डबल और सिंगल से रन बनाए। हिटमैन की इस गेंदबाजी से भारतीय फैंस काफी खुश नजर आए।
  • इसके चलते उन्होंने सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी। बता दें कि रोहित शर्मा ने भारत के लिए 39 मुकाबलों में गेंदबाजी की है। इस दौरान वह नौ विकेट झटकने में कामयाब रहे हैं।
  • 50 ओवर क्रिकेट में रोहित शर्मा की बॉलिंग इकोनॉमी 5.24 है। मालूम हो कि वह आईपीएल में हैट्रिक भी ले चुके हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम 15 विकेट है।
  • श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा को गेंदबाजी करता हुआ देखकर भारतीय क्रिकेट फैंस खुशी से झुम उठे और हेड कोच गौतम गंभीर की तारिफों के पुल बांधते नजर आए।

हिटमैन की गेंदबाजी पर फैंस ने दी प्रतिक्रिया

यह भी पढ़ें: रविंद्र जडेजा ने मानी हार, अब वनडे से भी करने जा रहे हैं संन्यास का ऐलान, इस वजह से रिटायरमेंट लेने का किया फैसला

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन को इस देश ने दिया कप्तानी का खुला ऑफर, भारत के होनहार विकेटकीपर को अपना बनाना चाहता ये मुल्क

Gautam Gambhir Rohit Sharma indian cricket team IND vs SL