"गुरबाज खेल गया, हार्दिक को अकेले पेल गया", गुजरात के खिलाफ गुरबाज ने 39 गेंदों में 81 रन जड़कर लूटी महफ़िल, आई मीम्स की बाढ़

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
गुजरात के खिलाफ रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 39 गेंदों में 81 रन जड़कर लूटी महफ़िल, आ गई मीम्स की बाढ़

गुजरात टाइटंस के साथ ईडन गार्डन्स में हुए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी कर दर्शकों को अपना मुरीद बनाया। गुजरात के गेंदबाज़ों की कुटाई कर उन्होंने खूब रन कुटे। उनके बल्ले से शानदार छक्के-चौके देखने को मिले। उनकी इस आतिशी पारी की मदद से केकेआर ने स्कोरबोर्ड पर 179 रन का स्कोर लगाया। वहीं, फैंस रहमानउल्लाह की बल्लेबाज़ी जोर से काफ़ी खुश हुए। जिसकी वजह से उन्होंने सोशल मीडिया पर गुरबाज़ के तारीफ में कसीदे पढ़ें।

रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने खेली आतिशी पारी

रहमानउल्लाह गुरबाज़

ईडन गार्डंस में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का 39वां मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर हार्दिक पांड्या ने पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए केकेआर को बुलाया। जिसके बाद टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन का स्कोर बनाया। इस दौरान शानदार प्रदर्शन रहमानुल्लाह गुरबाज़ का रहा। उन्होंने आक्रमक बल्लेबाज़ी कर गुजरात के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की।

उनके बल्ले से 39 गेंदों में 81 रन की पारी देखने को मिली। वहीं, उन्होंने राशिद खान को भी रिमांड लिया और रन बटोरे। लिहाजा, गुरबाज़ की पारी से दर्शक काफ़ी प्रभावित हुए। जिसके चलते जहां उन्होंने बल्लेबाज़ की वाहवाही की तो हार्दिक पांड्या एंड कंपनी को ट्रोल होना पड़ा।

यह भी पढ़ें: 3 अनकैप्ड बल्लेबाज जो IPL 2023 में मचा रहे हैं धमाल, जल्द मिल सकता है टीम इंडिया का टिकट

यह भी पढ़ें: मैच हाईलाइट्स: अपने ही बनाए चक्रव्यूह में फंसी RCB, विराट की फिफ्टी भी नहीं आई काम, KKR की जीत में चमका 19 साल का गेंदबाज

रहमानुल्लाह गुरबाज़ की बल्लेबाज़ी से खुश हुए फैंस

https://twitter.com/aizzaguIatii/status/1652283944426160129?s=20

KKR VS GT IPL 2023 KKR vs GT 2023