भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। बता दें कि वीडियो में केएल राहुल लंदन के एक स्ट्रिप क्लब में नजर आ रहे हैं. वीडियो में लड़की कथित तौर पर केएल राहुल के सामने पोल डांस कर रही है। इस वीडियो के सामने आने फैंस सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
अथिया शेट्टी ने किया रिएक्ट
हालांकि, राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इन अफवाहों का खंडन किया है। अथिया ने लिखा, ‘मैं आमतौर पर चुप रहना पसंद करती हूं और रिएक्ट नहीं करती, लेकिन कभी-कभी खुद के लिए खड़ा होना जरूरी होता है। राहुल, मैं और हमारे दोस्त नियमित रूप से एक जगह गए जैसे कोई करता है। चीजों को संदर्भ से बाहर करना बंद करें और रिपोर्ट करने से पहले अपने तथ्यों की जांच करें।”
सोशल मीडिया पर आथिया शेट्टी और उनके पति केएल राहुल का वायरल वीडियो देख फैंस भड़क गए। इसमें वह कथित तौर पर लंदन के एक स्ट्रिप बार में नजर आ रहे थे। इस वीडियो में लंदन के एक बार में कुछ विदेशी डांसर नजर आ रहे थे, जिसमें राहुल और अथिया की झलक भी दिख रही थी. लोगों को उनकी ये हरकत पसंद नहीं आई और लोगों ने सोशल मीडिया के सहारे कपल को टारगेट करना शुरू कर दिया, साथ ही फैंस इस पर फनी रिएक्शन भी दे रहे हैं.
नीचे देखें वायरल वीडियो पर फैंस कैसे कमेंट कर रहे हैं
— LoveDay Ka Memer (@LoveDayKaMemer) May 26, 2023
To bhai banda kahi party bhi enjoy na kare🤔 abhi Virat Kohli ya aur koi hota to tera ye comment ni hota
— Abhishek Nishad (@bj97isoth6kt1yx) May 27, 2023
Wah bhai wah kaha se nikala video shaadi se pehle ka hoga abhi ka he toh why Athiya didi me aisa kya kam he jo strip climb jana pada 😂😂
— Arnav (@arnavvanra) May 27, 2023
Bc he is not showing intent here also 😂.
— Yasir Murtaza (@yasir_murtaza06) May 28, 2023
आईपीएल 2023 में राहुल का प्रदर्शन
गौरतलब है कि केएल राहुल राहुल ने आईपीएल 2023 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। उन्होंने 9 मैचों में 2 अर्द्धशतक और 113.12 की स्ट्राइक रेट से 274 रन बनाए थे। लगातार तीन सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाने के बाद इस सीजन में सबसे खराब प्रदर्शन देखने को मिला है.