"वो स्त्री है, कुछ भी कर सकती है", रन आउट करने के बजाय गेंद लेकर जमीन पर लेट गई पाकिस्तानी खिलाड़ी, तो सोशल मीडिया पर जमकर उड़ा मजाक

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"वो स्त्री है, कुछ भी कर सकती है", रन आउट करने के बजाय गेंद लेकर जमीन पर लेट गई पाकिस्तानी खिलाड़ी, तो सोशल मीडिया पर जमकर उड़ा मजाक

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच जारी तीन वनडे मैचों की सीरीज का समापन हो चुका है। सीरीज के आखिरी और तीसरी मुकाबले में पाकिस्तान टीम की मुनीबा अली (Muneeba Ali) ब्रेन फेड का शिकार हुई। क्रिकेट मैदान पर पहले भी कई ब्रेन फेड की घटना देखने को मिली है। वहीं, 21 जनवरी को खेले गए मुकाबले में ब्रेन फेड के चलते किम गर्थ को जीवनदान दे बैठी। उनका ये बलन्डर देखने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते नजर आए।

Muneeba Ali ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई ब्रेन फेड का शिकार 

Muneeba Ali

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन किया गया था। सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार यानी 21 जनवरी को खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया टीम ने 101 रन से शानदार जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 337 रन का टारगेट सेट किया। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी के 49 ओवर की आखिरी गेंद के दौरान किम गर्थ को नाशरा संधू ने गेंद डाली।

जिसपर ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज ने शॉट जड़ने की कोशिश की, लेकिन बल्ले का गेंद से अच्छे से संपर्क नहीं हुआ और गेंद लुढ़कर विकेटकीपर के पास चली गई। ऐसे में मुनीबा के पास किम को रन आउट करने का पर्याप्त समय था, लेकिन उनका ब्रेन फेड हुआ। जिसके चलते वह बल्लेबाज को रन आउट नहीं कर सकी। वहीं, अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैंस इसपर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

Muneeba Ali के बल्डंर पर फैंस की प्रतिक्रिया

https://twitter.com/ABHISHEKM1909/status/1616692867334045696

https://twitter.com/GentleM13234342/status/1616681920997519360

https://twitter.com/sharadgoswamis/status/1616722924072845312

Pakistan Women Cricket Team