Virat Kohli Bowling : विश्व कप का 2023 का 17वां मुकाबला भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच पुणे में खेला गया. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस मैच में गेंदबाजी के दौरान टीम इंडिया हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर बॉलिंग के उपरात चोटिल हो गए.
जिसकी वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. हार्दिक का अधूरा ओवर करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली (Virat Kohli) को बुलाया. जिसके बाद सोशल मीडिया उन्हें जमकर टॉल किया.
Virat Kohli Bowling: विश्व कप में विराट ने डाला 'बेबी ओवर'
विराट कोहली (Virat Kohli) धमाकेदार बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. जिसके लिए उन्हें रन मशीन के नाम से जाना जाता है. मगर किंग कोहली (Virat Kohli Bowling) को कम ही मौके पर गेंदबाजी करते हुए देखा जाता है. बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में हार्दिक पाड्या बॉलिंग के उपरात चोटिल हो गए.
जिसके बाद उनका ओवर पूरा किए जाने के लिए रोहित ने विराट की ओर रुख किया. विराट कोहली (Virat Kohli) ने बेबी ओवर में 3 गेंद डाली. विराट ने पहली गेंद एक दम स्टंप पर डाली जिसे लटिन दास ने डॉट कर दिया. अगली 2 गेंदों पर विराट ने 2 सिंगल दिए. कोहली ने अपनी ओवर में सिर्फ 2 रन दिए. विराट कोहली लगभग 6 साल बाद मैदान पर बॉलिंग करते हुए नजर आए.
सोशल मीडिया पर फैंस लिए जमकर मजे
अमूमन देखा जाता है विराट कोहली (Virat Kohli Bowling) बॉलिंग नहीं करते हैं. उन्हें बहुत ही कम मौको पर गेंदबाजी करते हुए देखा जाता है. इस बांग्लादेश के खिलाफ विराट जैसे ही बॉलिंग करने के लिए आए मैदान विराट कोहली के नारों से गूंज उठा. कोहली की गेंदबाजी पर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ की. कुछ फैंस ने मीम्स के जरिए अपनी खुशी जाहिर की.
https://twitter.com/iamaliveX/status/1714939102167245089
Virat Kohli bowling 💀#HardikPandya #ViratKohli #ICCCricketWorldCup23 #indiavsbangladesh #INDvsBAN pic.twitter.com/WB4JyJnIzv
— 👾 (@__zatch___) October 19, 2023
https://twitter.com/sri_ashutosh08/status/1714939025000439862
https://twitter.com/imPratapSolanki/status/1714938849380757702
https://twitter.com/iamevilic/status/1714938839264063496
Virat Kohli Bowling का वीडियों..
Virat Kohli The Bowler Bowling Right arm quick bowling for India 🔥#INDvsBANpic.twitter.com/21gST0kuHC
— ANSH. (@KohliPeak) October 19, 2023
यह भी पढ़े: इन 2 टीमों के बीच होने जा रहा है वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल, आकाश चोपड़ा ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी