"10 रुपये की पेप्सी, अय्यर भाई सेक्सी", वेंकटेश अय्यर ने तूफ़ानी शतक ठोक सोशल मीडिया पर लूटी महफ़िल, आ गई मीम्स की बाढ़

Published - 16 Apr 2023, 11:59 AM

"10 रुपये की पेप्सी, अय्यर भाई सेक्सी", वेंकटेश अय्यर ने तूफ़ानी शतक ठोक सोशल मीडिया पर लूटी महफ़िल

मुंबई इंडियंस के खिलाफ़ कोलकता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज़ वेंकटेश अय्यर ने धुआंधार पारी खेल धमाकेदार प्रदर्शन दिखाया। 16 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच अय्यर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी कर टीम के स्कोरबोर्ड पर 184 रन लगाने में अहम भूमिका निभाई। इसी बीच इस सीजन का दूसरा शतक जड़ते हुए उन्होंने केकेआर के इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज कर दिया। वहीं, फैंस अय्यर की शतकीय पारी से खास प्रभावित हुए और उनकी जमकर तारीफ़ करते दिखे।

वेंकटेश अय्यर ने खेली शतकीय पारी

वेंकटेश अय्यर

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई कोलकाता नाइट राइडर्स को सलामी बल्लेबाज़ अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके। रहमानुल्लाह गुरबाज़ 8 रन बनाकर आउट हुए तो एन जगदीशन खाता खोले में ही नाकामयाब रहे। ऐसे में टीम की पारी को वेंकटेश अय्यर ने संभाला। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई इंडियंस के गेंदबाज़ों की जमकर क्लास लगाई। इसी बीच उन्होंने 49 गेंदों पर इस सीजन का दूसरा शतक जड़ा।
हालांकि, 104 रन की पारी खेल उन्हें पवेलियन वापिस लौटना पड़ा। उनकी इस पारी की वजह से नीतीश राणा की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाने में सफल हुई। इसके अलावा इस मैच में सैंकड़ा बनाने के बाद अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के इतिहास में अपना नाम सुनहरे शब्दों में लिख दिया है।
दरअसल, वेंकटेश ऐसे दूसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं जिन्होंने केकेआर की ओर से 100 रन पूरे किए हैं। उनसे पहले शाहरुख ख़ान की स्वामित्व वाली टीम के लिए ये कारनामा ब्रैंड मैक्युलम ने 2008 में किया था। वहीं, उनके सेंचुरी बनाने के बाद दर्शक बेहद खुश हुए और सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ़ करते दिखे।

यह भी पढ़ें: LSG vs PBKS: मैच हाईलाइट्स: 24 चौके-11 छक्के, हर गेंद पर दिखा T20 का रोमांच, 9 करोड़ी बल्लेबाज ने आखिरी 5 मिनट में केएल राहुल की टीम से छीनी जीत

यह भी पढ़ें: VIDEO: 5 सेकेंड तक हवा में रहा 26 साल का खिलाड़ी, फिर मुँह के बल गिर लपका IPL 2023 का सबसे बेहतरीन कैच

शतक जड़ने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड होते नजर आए वेंकटेश अय्यर

https://twitter.com/ronaldo_mb_dhf/status/1647558839900966913?s=20

https://twitter.com/_QuAcK_xD_/status/1647562233621405696?s=20

https://twitter.com/Stormtweets_/status/1647564258572644352?s=20

https://twitter.com/ViratNation_/status/1647564545945370628?s=20

Tagged:

IPL 2023 MI vs KKR MI vs KKR 2023 वेंकटेश अय्यर