"एक युग का अंत...." शिखर धवन के रिटायरमेंट लेने के बाद इमोशनल हुए क्रिकेट फैंस, सोशल मीडिया पर दी विदाई

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"एक युग का अंत...." Shikhar Dhawan के रिटायरमेंट लेने के बाद इमोशनल हुए क्रिकेट फैंस, सोशल मीडिया पर दी विदाई

भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने मंगलवार की सुबह क्रिकेट फैंस को तगड़ा झटका दिया है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया है। सोशल मीडिया के जरिए गब्बर ने अपने रिटायरमेंट की जानकारी दी। उनके (Shikhar Dhawan) संन्यास की खबर सुनने के बाद से ही भारतीय फैंस काफी भावुक हो गए हैं, जिसके चलते प्रशंसक सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Shikhar Dhawan ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

  • 24 अगस्त को शिखर धवन ने क्रिकेट से अचानक संन्यास लेकर हर किसी को चौंका दिया है। एक समय पर वह भारतीय टीम के बल्लेबाज क्रम का मजबूत स्तम्भ हुआ करते थे।
  • उन्होंने तूफ़ानी बल्लेबाजी से भारत को कई मैच जिताए हैं। बतौर बल्लेबाज वह अपना करियर बनाने में सफल रहे हैं। तीनों फॉर्मेट में ही उनका बल्ला जमकर गरजा है।
  • इसके बावजूद शिखर धवन पिछले दो साल से टीम इंडिया में जगह नहीं बना पा रहे थे। भारतीय चयनकर्ता ने उन्हें दरकिनार कर शुभमन गिल, ईशान किशन जैसे ओपनर को तवज्जो दी।

Shikhar Dhawan के बल्ले ने मचाया है धमाल

  • लंबे समय इंतजार कर बाद उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया आई। शिखर धवन के लिए साल 2010 में पहला मैच खेला था। इसके बाद उन्हें टी20 और टेस्ट में पदार्पण का मौका मिला।
  • शिखर धवन ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। इन दोनों की जोड़ी ने खूब रन बटोरें हैं। बड़े से बड़े गेंदबाज के शिखर धवन के सामने पैर कांपते थे।
  • बात की जाए शिखर धवन के क्रिकेट करियर की तो उन्होंने 34 टेस्ट मैच में 2315 रन जड़े हैं, जबकि 167 वनडे मैच में उन्होंने 6793 रन बनाए हैं। 68 टी20 मैच में वह 1759 रन बनाने में सफल रहे।

Shikhar Dhawan के संन्यास के बाद भावुक हुए भारतीय फैंस

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: शिखर धवन करोड़ों फैंस को दे गए जख्म, अचानक तीनों फॉर्मेट से संन्यास लेकर क्रिकेट को कहा अलविदा

यह भी पढ़ें: जिसका डर था वहीं हुआ, बांग्लादेश सीरीज से पहले कोच-कप्तान के बीच हुई लड़ाई, हेड कोच ने अब कोचिंग करने से किया मना

shikhar dhawan ipl indian cricket team