"भाई WTC फाइनल तक फिट हो जाओ", ऋषभ पंत को बैसाखी के सहारे चलता देख भावुक हुए फैंस, की यह खास मांग

Published - 15 Mar 2023, 12:45 PM

"भाई WTC फाइनल तक फिट हो जाओ", ऋषभ पंत को बैसाखी के सहारे चलता देख भावुक हुए फैंस

Rishabh Pant: टीम इंडिया के फैस के लिए खुशी की बात यह कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) तेजी से इंजरी से रिकवर कर रहे हैं. खतरनक कार एक्सीडेंट के बाद पंत ने धीरे-धीरे अपने पैरों चलना शुरू कर दिया हैं. क्योंकि इस घटना में उनका घुटना बुरी तरह से फैक्चर कर गया था. लेकिन सफल सर्जरी के बाद पंत ने बैसाखी के सहारे चलना शुरू कर दिया है. वहीं पंत ने 14 मार्च को सोशल मीडिया पर अपना नया वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह वह बैसाखी के सहारे स्विमिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. उनके इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले समर्थकों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

Rishabh Pant स्विमिंग पूल में नहाते हुए आए नजर

वहीं आज यानी 15 मार्च को पंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है.जिसमें वह स्विमिंग पूल मे बैसाखी के सहारे नहाते हुए नजर आ रहे हैं. वह पहले काफी तेजी से रिकवर कर रहे हैं. उन्होंने इस वीडियों को शेयर करते हुए लिखा कि ”छोटी चीज़ों, बड़ी चीज़ों और बीच की हर चीज़ के लिए आभारी”. वह समय-समय पर अपने चाहाने वालों को अपनी फिटनेस पर बड़ा अपडेट देते रहते हैं.

गर्लफ्रेंड से लेकर इन तमाम खिलाड़ियो ने दी प्रतिक्रिया

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के चहाने वाले उनकी हेल्थ को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं. वह जैसे ही सोशल मीडिया पर अपने कोई फोटो या वीडियो शेयर करते हैं. उस पर पलक झपते ही उनकी वीडियों पर समर्थक और चाहने वाले की प्रतिक्रिया का तांता लग जाता है. पतं की इस नई वीडियो पर उनकी गर्लफ्रैंड ईशा नेगी (Isha Negi) ने कमेंट करते हुए Fighter लिखा है. जबकि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्याकुमार ने नाइट मिट के साथ उनके जर्सी नंबर के साथ #17 लिखा है. वहीं पूर्व कोच रवि शास्त्री से लेकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वार्नर और दिल्ली कैपिटल्स ने भी कमेंट करते हुए पंत के जल्द से ठीक होने की कामना की है.

सोशल मीडिया पर फैंस का नहीं खुशी का ठिकाना

https://twitter.com/rubinahmad92/status/1635972164300988421

https://twitter.com/Sama_Gautham_/status/1635965221910241281

यह भी पढ़े: 3 मैचों में 3 फिफ्टी, 41 की उम्र में गौतम गंभीर ने गेंदबाजों का जीना किया हराम, स्ट्राइक रेट देख उड़ जाएंगे होश

Tagged:

indian cricket team rishabh pant Rishabh Pant health update
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.