"इसको दूसरा सरफराज बना देंगे", रिंकू सिंह को वेस्टइंडीज T20 सीरीज में नहीं चुने जाने पर भड़के फैंस, BCCI को जमकर लगाई लताड़

Published - 06 Jul 2023, 04:56 AM

"इसको दूसरा सरफराज बना देंगे", Rinku Singh को वेस्टइंडीज T20 सीरीज में नहीं चुने जाने पर भड़के फैंस

Rinku Singh: बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज के बाद टी20 सीरीज के लिए भी टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. आपको बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. यह सीरीज 3 अगस्त से शुरू होगी. इस टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. माना जा रहा था कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह (Rinku Singh) को मौका जरूर मिलेगा. पर ऐसा हुआ नहीं इसके बाद फैंस का गुस्सा साफ देखने को मिला है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में Rinku Singh का चयन नहीं हुआ

Rinku Singh

दरअसल माना जा रहा था कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. हालांकि यशस्वी जयसवाल और तिलक वर्मा जैसे युवाओं को मौका मिला है. लेकिन रिंकू सिंह (Rinku Singh)को मौका नहीं दिया गया है. माना जा रहा था कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में रिंकू पहली पसंद होंगे.

ऐसा इसलिए क्योंकि आईपीएल के 16वें सीजन में रिंकू के प्रदर्शन को देखने के बाद कई पूर्व खिलाड़ियों ने भी उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने का हकदार बताया था. ऐसे में चयनकर्ताओं द्वारा उन्हें नजरअंदाज करने के फैसले से सोशल मीडिया पर फैन्स का गुस्सा साफ नजर आ रहा है.

आईपीएल 2023 पर रिंकू सिंह की प्रतिक्रिया

आईपीएल के 16वें सीजन के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा रिंकू सिंह (Rinku Singh)ने 14 मैचों में 59.25 की औसत से 474 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 149.52 का रहा. पूरे सीजन में वह टीम के लिए मध्यक्रम में फिनिशर बल्लेबाज की भूमिका निभाते नजर आए.

यहां देखिए रिंकू सिंह के नहीं चुने जाने पर फैन्स का रिएक्शन

ये भी पढ़ें: BCCI ने किया वेस्टइंडीज T20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान, रोहित-विराट हुए बाहर, तो तिलक-यशस्वी की चमकी किस्मत

Tagged:

Rinku Singh WI vs IND IND vs WI india tour of west indies