"एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे", KKR की हार में भी चमके रिंकू सिंह, तूफ़ानी फिफ्टी जड़ने पर आ गई मीम्स की बाढ़

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे", KKR की हार में भी चमके रिंकू सिंह, तूफ़ानी फिफ्टी जड़ने पर आ गई मीम्स की बाढ़

Rinku Singh: आईपीएल का 19वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच ईडन गार्डन में खेला गया. इस मैच में कप्तान नितिश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. केकेआर के निमत्रण पर हैदराबाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 228 रन बना.

वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की टीम  205 रन ही बना सकी और कोलकाता को 23 रनों हार का सामना करना पड़ा. लेकिन मैच में कप्तान नितिश राणा ने 75 रनोंर की कप्तानी पारी खेली. वहीं अत में रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने भी कुछ बड़े प्रहार दिखाए, लेकिन अपनी टीम जीत नहीं दिला सके. जिसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर इन खिलाड़ियों को ट्रोल कर रहे हैं.

Rinku Singh की मेहनत नहीं आ सकी काम

Image

इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को सनराइजर्स हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा है. शुरूआत में सलामी बल्लेबाज गुरबाज बिना खाता खोले आउट गए. हालांकि उनके पार्टनर जगदीशन ने 36 रन बनाकर टीम को संभाले की पूरी कोशिश की, लेकिन वह भीआउट हो गए. वहीं मध्य क्रम में वेंकटेश अय्यर और सुनील नारेन भी बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए.लेकिन कप्तान 75 रनों की पारी खेलकर SRH को पूरी टक्कर देने की कोशिश की.

वहीं अंत में फिनिशर की भूमिका निभा रहे रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीत लिया उन्होंने इस मैच तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 31 गेदों में 58 रन बनाए. जिसमें 4 चौके और 4 छक्के देखने को मिले. लेकिन अंत में वह अपनी टीम को जीता नहीं पाए. और केकेआर को 23 रन से हार का सामना करना पड़ा, वहीं सोशल मीडिया पर रिंकू की ताबड़तोड़ पारी के लिए जमकर तारीफ की जा रही है.

सोशल मीडिया पर फैंस ने की जमकर तारीफ

https://twitter.com/ghaus_star/status/1646933910415380480

https://twitter.com/halfcricketer5/status/1646933897677008897

https://twitter.com/7teenMagic/status/1646933888651100161

https://twitter.com/itsRituRaz/status/1646933787559989248

यह भी पढ़े: VIDEO: LIVE मैच के दौरान चोटिल हुए आंद्रे रसल, 2 लोगों के कंधों पर छोड़ा मैदान, IPL 2023 से हो सकते हैं बाहर

Rinku Singh KKR vs SRH IPL 2023