"ये तो सस्ता सूर्यकुमार निकला", गुजरात की हार में राशिद खान ने तूफ़ानी बल्लेबाजी से जीता दिल, तो हार्दिक पर लगे फिक्सिंग के आरोप

author-image
Mohit Kumar
New Update
गुजरात की हार में राशिद खान ने तूफ़ानी बल्लेबाजी से जीता दिल, तो हार्दिक पर लगे फिक्सिंग के आरोप

MI vs GT: हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस का विजय रथ आखिरकार मुंबई के वानखेड़े में आकर रुक गया है। 12 मई को पिछले साल की विजेता का सामना मुंबई इंडियंस से हुआ था, जिसमें उन्हें बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है। सबसे पहले सूर्यकुमार यादव के तूफ़ानी शतक के बूते मेजबानों की ओर से 219 रन का विशाल लक्ष्य दिया गया।

जिसका जवाब देते हुए गुजरात की पारी मानो ताश के पत्तों की तरह सिर्फ 191 रन पर ही सिमट कर रह गई। टाइटंस की इस हार के बाद पूरी टीम का तो मजाक उड़ाया ही जा रहा है। लेकिन राशिद खान ने आखिरी गेंद तक लड़ने का जज्बा दिखाया। जिसके कारण सोशल मीडिया पर मीम्स की बौछार सी हो गई है।

गुजरात टाइटंस को मिली 27 रनों की हार

सबसे पहले बात की जाए मैच की तो टॉस जीतने के बाद हार्दिक की ओर से मुंबई को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया गया। रोहित शर्मा और ईशान किशन की जोड़ी ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी, तो वहीं सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंदों में 103 रन की विस्फोटक पारी खेलते हुए अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा। उनके बूते मुंबई ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 218 रन बोर्ड पर लगा दिए।

वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी गुजरात का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से विफल रहा, टीम ने सिर्फ 26 रन के संयुक्त स्कोर पर 3 बल्लेबाजों को गंवा दिया था। जिसमें हार्दिक का विकेट भी शामिल था, जिन्होंने 3 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 4 रन का ही योगदान दिया। यहां से गुजरात की हार सुनिश्चित हो गई। हालांकि डेविड मिलर की 41 रन की पारी ने बीच में थोड़ी उम्मीद जगाई।

अंत में राशिद खान ने 32 गेंदों में 79 रन बनाए, लेकिन उनकी यह पारी भी किसी काम नहीं आ पाई। जिसके चलते गुजरात सिर्फ 191 रन पर सिमट कर रह गई। इस शर्मनाक हार के बाद हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी के साथ मैच से पहले की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई, जिसके बाद फैंस ने उन पर फिक्सिंग का आरोप लगाना भी शुरू कर दिया। दूसरी ओर राशिद खान की जमकर तारीफ हुई।

सोशल मीडिया पर छाए राशिद खान

https://twitter.com/ston1post/status/1657077636500422657?s=20

https://twitter.com/Kaira50214529/status/1657080479944695817?s=20

https://twitter.com/ae_ve_iye/status/1657081075439661056?s=20

यह भी पढ़ेंWATCH: “तुझे मान गए भाई”, सूर्यकुमार यादव की तूफ़ानी शतक के फैन हुए विराट कोहली, सोशल मीडिया पर 3 शब्दों में लुटाया प्यार

hardik pandya MI vs GT IPL 2023 mi vs gt 2023