Nat Sciver Brunt ने एलिमिनेटर में यूपी के खिलाफ तूफ़ानी फिफ्टी जड़कर सोशल मीडिया पर लूटी महफ़िल

WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में 24 मार्च की रात को मुंबई इंडियंस का सामना यूपी वॉरियर्स से हुआ। नॉक-आउट मुकाबले में हर टीम चाहती है कि उनके स्टार और अनुभवी खिलाड़ी बड़े स्टेज पर अपना सबसे बेहतरीन खेल लेकर आए। कुछ ऐसा ही मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाली नताली सिवर ब्रन्ट (Nat Sciver Brunt) ने कर दिखाया।

डिवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मानो ब्रन्ट का तूफान ही आ गया। उन्होंने मात्र 38 गेंदों का सामना करते हुए 72 रन बनाकर पलटन को 182 रन तक पहुंचाया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर हर कोई नताली की तारीफ करता हुआ नजर आया।

Nat Sciver Brunt ने जड़ी तूफ़ानी फिफ्टी

Image

मुंबई और यूपी के इस मुकाबले में फाइनल दांव पर लगा था। ऐसे में दोनों टीमें अपना सब कुछ झोंकती हुई नजर आई। हालांकि सिवर ब्रन्ट की ओर से खेली गई पारी ने दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ दी। मैच से पहले टॉस जीतने के बाद यूपी की कप्तान हेली मैथ्यूज की ओर से मुंबई को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था।

जहां पलटन की ओर से कुछ खास शुरुआत तो नहीं की गई थी। लेकिन अंत में सिवर ब्रन्ट (Nat Sciver Brunt) की आक्रामक पारी ने सब कुछ बदल कर रख दिया था। पारी की शुरुआत करने के लिए आई यास्तिका भाटिया और हेली मैथ्यूज को एक शुरुआत तो मिली, लेकिन वह बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो पाई। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर भी अच्छी लय में बल्लेबाजी करते हुए सस्ते में आउट हो गईं।

लेकिन दूसरे छोर पर सिवर ब्रन्ट (Nat Sciver Brunt) ने अलग ही अंदाज में गेंदबाजों की रिमांड लेना शुरू कर दिया। उन्होंने मात्र 38 गेंदों का सामना करते हुए 72 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनकी इस धुआंधार बल्लेबाजी के बाद सोशल मीडिया पर मुंबई इंडियंस के फैंस ने भी मजेदान रिएक्शन देना शुरू कर दिया। जिसका एक नमूना आप नीचे देख सकते हैं।

फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर की तारीफ

 

 

यह भी पढ़ें – VIDEO: मुंबई इंडियंस को जिताने के लिए अंपायर ने की बेईमानी! हाथ में आई कैच को करार दिया NOT-OUT, कॉमेंटेटर भी रह गए दंग