"भाई TV तो चालू करने देता", मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका में लगाई लाग, 3 ओवर में 5 विकेट लेकर सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"भाई TV तो चालू करने देता", Mohammed Siraj ने श्रीलंका में लगाई लाग, 3 ओवर में 5 विकेट लेकर सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

Mohammed Siraj: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल मैच खेला जा रहा है. दोनों टीमें इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराने की नियत से कोलंबों के आर प्रेमदासा स्टेडियम में उतर चुकी है. श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका टॉस  पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने 12 गेंदों पर 5 विकेट लेकर कप्तान शनाका के इस फैसले को गलत साबित कर दिया. बुमराह ने पहले ओवर में ही विकेट लेकर मेजबान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया. जिसके बाद मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने एक ओवर में 4 विकेट लेकर मेजबान टीम रकी कमर तोड़ दी. सिराज की घातक गेंदबाजी के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ की गई.

मोहम्मद सिराज के तूफान में उड़ा श्रीलंका

publive-image

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच एशिया कप 2023 का 16वां संस्करण  खेला गया. भारतीय टीम 8वीं बार एशियन चैंपियन बनने से एक कदम दूर है. क्योंकि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने 3 ओवरों में 5 विकेट लेकर भारत की जीत को सुनिश्ति कर दिया है. श्रीलंका भारतीय तेज गेंजबाजी के सामने पुरी तरह से बेबस नजर आई, युवा पेसर मोहम्मद सिराज ने 4 गेंद में 3 विकेट लेकर तहलका मचा दिया है.

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने श्रीलंका की पारी के चौथे ओवर की पहली गेंद पर पाथुम निसांका को अपना शिकार बनाया. ओवर की तीसरी बॉल पर उन्होंने सदीरा समरविक्रमा और चौथी बॉल पर चरिथ असलंका को चलता किया और आखिरी बॉल पर उन्होंने धनंजय डी सिल्वा को पवेलियन की राह दिखा दी. सिराज के इस घमााकेदार प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा रही है.

सोशस मीडिया पर खुशी झुम उठे भारतीय फैंस

https://twitter.com/PriyanshuVK18K/status/1703357702351777934

https://twitter.com/ImTheMohit/status/1703364990030565505

https://twitter.com/alvi_murtaza7/status/1703364970656813469

https://twitter.com/SpiderJuno18/status/1703364935806579172

यह भी पढ़े“ये कोई खाला का घर नहीं है”, भारत के फाइनल में पहुंचने पर शोएब अख्तर को हुई जलन! टीम इंडिया के खिलाफ उगला जहर

asia cup 2023 Mohammed Siraj IND vs SL 2023