"भाई खत्म है तुम्हारा करियर...", न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्ले से फ्लॉप हुए ईशान किशन, तो भड़के फैंस ने लगाई जमकर फटकार

Published - 18 Jan 2023, 12:30 PM

"भाई खत्म है तुम्हारा करियर...", न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्ले से फ्लॉप हुए ईशान किशन, तो भड़के फैंस ने...

Ishan Kishan: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैचों की रोमांचक वनडे सीरीज़ का पहला मुकाबला 18 जनवरी बुधवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. जिसमें भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. जोकि अब तक बिल्कुल सही साबित नहीं हुआ.

कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी देखने को मिली. लेकिन उसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरता गया . इसी कड़ी में अपने पिछले मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले ईशान किशन (Ishan Kishan) महज़ 5 रन बनाकर आउट हो गए. जिसके बाद अब वह ट्रोल हो रहे हैं.

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए Ishan Kishan

Ishan Kishan

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के युवा आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए वनडे मुकाबले में एक ताबड़तोड़ दोहरा शतक जड़ा था. जिसके बाद वह सुर्ख़ियों में चल रहे थे. हालांकि उसके बाद ईशान को श्रीलंका के खिलाफ खेली गई घरेलू वनडे सीरीज़ में मौका नहीं दिया गया.

लेकिन अब न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में उन्हें बतौर विकेटकीपर टीम में मौका मिला और उन्हें मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करने का मौका मिला. ग़ौरतलब है कि ईशान इस मौके को बुना नहीं पाए और सिर्फ 5 रन बनाकर लॉकी फर्ग्युसन की गेंद पर आउट हो गए. वहीं अब फैंस उनको सोशल मीडिया पर ट्रोल करने के साथ-साथ उनकी आलोचना भी कर रहे हैं.

यहां देखें फैंस की प्रतिक्रिया:

https://twitter.com/sachii656/status/1615643916711362563?s=20&t=dozPes9g-NtxdvKhCjJEfw

https://twitter.com/santanuzn/status/1615642828348231680?s=20&t=dozPes9g-NtxdvKhCjJEfw

Tagged:

indian cricket team ISHAN KISHAN IND vs NZ IND vs NZ 2023 IND vs NZ 1st ODI 2023