शोएब मलिक की नई बीवी के आगे फैंस ने लगाए सानिया मिर्जा के नारे, तो गुस्से से लाल हो गई सना जावेद, VIDEO हुआ वायरल

Published - 20 Feb 2024, 07:42 AM

Shoaib Malik की नई बीवी के आगे फैंस ने लगाए सानिया मिर्जा के नारे, तो गुस्से से लाल हो गई सना जावेद,...

Shoaib Malik: पाकिस्तान में इन दिनों PSL का 9वां सीजन खेला जा रहा है. जिसमें फैंस को एक बाद एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. हाल ही शोएब मलिक (Shoaib Malik) से निकाह करने वाली उनकी नई नवेली दुल्हन सना जावेद मलिक पीएसएल में नजर आईं. उन्होंने मलिक की बैटिंग को जमकर चीयर किया. इस दौरान फैंस उन्हें ट्रोल करने से पीछे रहने वाले थे.

18 फरवरी को कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तान के बीच खेले गए मुकाबले में सना जावेद (Sana Javed) नजर आई. फैंस ने उन्हें देखते ही सानिया मिर्जा (Sania Mirza) के नारे लगाने शुरु कर दिए. जिसके बाद सना जावेद का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Shoaib Malik की नई बीवी को देख फैंस ने लगाए सानिया मिर्जा के नारे

Shoaib Malik and Sana Javed

पाकिस्तान प्रीमियर लीग 2024 में शोएब मलिक (Shoaib Malik) कराची किंग्स की और से खेल रहे हैं. मलिक ने धमाकेदार बैटिंग करते हुए 35 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली. इस दौरान मलिक के बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के देखने को मिले. इस मुकाबले को देखने के लिए उनकी नई और तीसरी पत्नी सना जावेद भी स्टेडियम नजर आई.

उन्होंने मलिक की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का जमकर लुफ्ट उठाया. इस दौरान उनकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई. वहीं अब इस मैच से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. जिसमें फैंस ने उन्हें ट्रोल करते हुए जोर-जोर से सानिया मिर्जा के नारे लगाने शुरू कर दिए.

फैंस की ओर गुस्से में देख चुपचाप बढ़ गई आगे

sana javed malik PSL

आखिरकार फैंस तो फैंस होते हैं. उन पर किसी का जोर नहीं चलता है. वह प्यार लुटाने और ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. ऐसा ही एक नजारा PSL9 में देखने को मिला. जब कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तान के बीच मैच खेला जा रहा था तो सना जावेद मैच का लुफ्ट उठा रही थी. इस मैच के दौरान फैंस ने सानिया मिर्जा....सानिया मिर्जा के नारे लगाकर खूब चिढ़ाया, उन्होंने इस पर रिएक्ट करना उचित नहीं समझा और एक नजर फैंस की देख आगे की ओर निकल गई.

बता दें कि शोएब मलिक (Shoaib Malik) और सानिया मिर्जा (Sania Mirza) के रिश्ते में आई दरार की वजह से सना जावेद (Sana Javed) को माना जाता हैं. उनकी बढ़ती नजदीकियों से मलिक ने सानिया को इग्नोर करने शुरू कर दिया था. पाक टीवी चैनलों पर दावा किया जा चुका है कि सना की वजह से सानिया का परिवार टूट गया.

यहां देखे VIDEO -

यह भी पढ़े: IND vs ENG चौथे टेस्ट से पहले आई बुरी खबर, अब ये खूंखार ऑल राउंडर हुआ चोटिल, इतने दिन नहीं खेलेगा क्रिकेट

Tagged:

PSL 2024 shoaib malik
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.