VIDEO: सेमीफाइनल में टीम इंडिया की जीत के लिए मंदिर में रखी गई पूजा, हजारों लोगों के साथ पंडित ने विधि-विधान से कराई रस्म

author-image
Pankaj Kumar
New Update
VIDEO: सेमीफाइनल में टीम इंडिया की जीत के लिए मंदिर में रखी गई पूजा, हजारों लोगों के साथ पंडित ने विधि-विधान से कराई रस्म

Team India: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच विश्व कप 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. दोनों ही टीमों ने इस बड़े मैच में जीत के लिए जमकर मेहनत की है. न्यूजीलैंड की टीम नॉक आउट मैचों में भारत के लिए हमेशा ही एक बड़े खतरे के रुप में साबित हुई है. यही वजह है कि सेमीफाइनल से पहले न्यूजीलैंड को लेकर भारतीय फैंस के मन संशय भी है कि कहीं ये टीम कुछ गलत न कर दे. यही वजह है कि भारतीय क्रिकेट फैंस टीम इंडिया (Team India) की जीत के लिए पूजा अर्चना भी कर रहे हैं. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

भारत की जीत के लिए मंदिर में हो रहा पूजा-पाठ

Team India Team India

भारत और न्यूजीलैंड मैच से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें अधिकांश सीनियर वर्ग के पुरुष और महिलाएं दिखाई दे रही हैं. ये सभी टीम इंडिया (Team India) की जीत के लिए मंदिर में पूजा अर्चना आरती करते हुए देखे जा रहे हैं. वीडियो साउथ का है. पूजा के बाद फैंस को भारतीय क्रिकेटरों के पोस्टर के साथ भी खड़े होकर उनकी जीत की दुआ करते हुए देखा जा सकता है. सेमीफाइनल के पहले वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है.

इस वजह से है डर

IND vs NZ IND vs NZ

भारतीय क्रिकेट टीम का विश्व कप 2019 में भी शानदार प्रदर्शन रहा था लेकिन सेमीफाइनल में उसे न्यूजीलैंड के हाथों एक करीबी हार झेलनी पड़ी थी. इस हार टीम इंडिया (Team India) के विश्व चैंपियन बनने के सपने पर पानी फेर दिया था. 2023 में एक बार फिर वैसी ही स्थिति आ गई है. सेमीफाइनल में फिर से भारत के सामने न्यूजीलैंड है. इसलिए फैंस यही प्रार्थना कर रहे हैं कि इस बार टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 साल पहले हुए गलती न दुहराए.

क्या कहते हैं आकड़े?

IND vs NZ IND vs NZ

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अबतक हुए वनडे मुकाबलों की बात करें तो दोनों देशों के बीच 117 मैच हुए हैं जिसमें टीम इंडिया (Team India) का पलड़ा भारी है. भारतीय टीम ने 59 मैच जीते हैं जबकि न्यूजीलैंड ने 50 मैच जीते हैं. वहीं वनडे विश्व कप में दोनों टीमें 10 बार आमने सामने हुई हैं जिसमें 5 बार न्यूजीलैंड और 4 बार भारत जीता है. सेमीफाइनल में भारत के पास इस रिकॉर्ड को बराबर करने का मौका है.

ये भी पढ़ें- “2019 वाली इंडिया नहीं है…”, न्यूज़ीलैंड से भिड़ने से पहले रोहित शर्मा ने भरी हुंकार, विराट की कप्तानी पर कसा तंज

World Cup 2023 team india IND vs NZ