"अश्विन अन्ना हरदम चौकन्ना", स्मिथ-मार्नस का बैक टू बैक शिकार कर छाए आर अश्विन, तो फैंस ने खास अंदाज में की तारीफ

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"अश्विन अन्ना हरदम चौकन्ना", स्मिथ-मार्नस का बैक टू बैक शिकार कर छाए आर अश्विन, तो फैंस ने खास अंदाज में की तारीफ

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मुकाबला खेल रही है। मैच में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) एक बार फिर टीम के लिए संकटमोचक बनकर उभरे। दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में 17 फरवरी से इस मुकाबला का आगाज हुआ है। जिसमें अश्विन की फिरकी गेंदों के सामने कंगारू टीम के बल्लेबाज घुटने टेकते हुए नजर आए। उनकी इस गेंदबाजी को देख भारतीय टीम प्रबंधन से लेकर फैंस तक सब काफी खुश हुए। जिसके चलते उन्होंने सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी।

R. Ashwin की गेंदबाजी के सामने कंगारू बल्लेबाजों ने टेके घुटने

R. Ashwin

दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी की शुरुआत शानदार अंदाज में किया। भारतीय टीम के लिए कंगारू टीम का विकेट निकाल पाना काफी मुश्किल साबित हुआ। लिहाजा मेजबान टीम के हाथों 16वें ओवर में पहली सफलता लगी। इसके बाद फिर टीम विकेट लेने के लिए मशक्कत करती हुई दिखाई दी।

ऐसे में अश्विन संकटमोचक बनकर उभरे और उन्होंने दो अहम विकेट निकाले। उन्होंने 22.4 ओवर में पहले मार्नस लाबुशेन को आउट किया। इसके बाद उन्होंने 22.6 ओवर में उपकप्तान स्टीव स्मिथ को अपना शिकार बनाया। इन दोनों का विकेट लेकर कंगारू टीम को बैकफुट में ढकेल दिया। वहीं, उनकी ये गेंदबाजी देख फैंस खुशी से झूम उठे और गेंदबाज की तारीफ करने लगे।

R. Ashwin की गेंदबाजी देख खुशी से झूम उठे फैंस

https://twitter.com/RiteshEditss/status/1626461290746241024?s=20

https://twitter.com/kritiitweets/status/1626461287944445954?s=20

https://twitter.com/SheruKhan00/status/1626462356107849729

https://twitter.com/ravia123ash/status/1626460169088700416?s=20

r ashwin indian cricket team स्टीव स्मिथ ind vs aus भारतीय क्रिकेट टीम आर अश्विन रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम IND vs AUS 2nd Test