''गोलगप्पे बेचने वाले ने अंग्रेजों का तेल निकाल दिया'', जायसवाल ने दूसरे टेस्ट में ठोके 179 रन, तो खुशी से झूम उठे भारतीय फैंस

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Yashasvi Jaiswal ने दूसरे टेस्ट में  इंग्लैंड़ के खिलाफ ठोके नाबाद 179 रन, खुशी से झूम उठे फैंस

Yashasvi Jaiswal: विशाखापट्टनम भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 2nd Test 1st Day ) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो कि पूरी तरह भारत  के हक में नहीं गया. रोहत शर्मा (14) और शुभमन (34) रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए.

भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने पर 6 विकेट के नुकसान पर 336 रन बना लिए हैं. जिसमें बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने रनों 179 रनों का योगदान दिया. जायसवाल की इस शानदार पारी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस जमकर तारीफ करते हुए नजर आए.

Yashasvi Jaiswal के दम पर भारत मजबूत स्थिति में पहुंचा

publive-image Yashasvi Jaiswal

भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने पर 6 विकेट के नुकसान पर 336 रन बना लिए हैं. अच्छी बाच यह है कि सेट बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 179 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं. उनकी उस पारी में पहले दिन...चौके और...छक्के देखने को मिले. जबकि दूसरे छोर पर अक्षर पटेल टिके हुए हैं. रोहित शर्मा और शुभमन गिल जल्दी आउट हो गए तो ऐसा लगा रहा था कि इंग्लैंड की टीम पहले दिन ही इंडिया बोरिया-बिस्तर पैक कर देगी.

लेकिन, दूसरे छोर से यशस्वी जायस्वाल (Yashasvi Jaiswal) ने मोर्चा संभाले रखा. उन्होंने अपने एंड से विकेट नहीं गिरने दिया और कमजोर गेंदों पर जमकर चौके बटौरे. 94 पर खेल रहे जायसवाल ने छक्के से शतक पूरा किया जबकि चौका जड़कर अपने 150 रन पूरे किए. उनकी इस पारी में कहीं भी नहीं लगा कि यशस्वी को इंग्लिश गेंदबाजों मुश्किल में डाला हो. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर फैंस उनकी तारीफ करके हुए नहीं थक रहे हैं. इसका अंदाज आप फैंस के दिए रिक्शन से लगा सकते हैं.

सोशल मीडिया पर फैंस ने की जमकर तारीफ

https://twitter.com/vsk_says/status/1753356983632265444

https://twitter.com/KKRSince2011/status/1753360362676817929

https://twitter.com/iSarmadofficial/status/1753356888308166674

https://twitter.com/RiYA12001/status/1753361602550923305

यह भी पढ़ेटीम इंडिया की जीत पर कपड़े उतारने वाली पूनम पांडे का निधन, कैंसर की वजह से 32 की उम्र में ली आखिरी सांस 

yashasvi jaiswal IND vs ENG 2024