yashasvi jaiswal

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) का इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। विशाखापत्तनम में जारी दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी कर गेंदबाजों को खूब तंग किया। इस बीच यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का दूसरा शतक भी जड़ा। उनकी (Yashasvi Jaiswal) इस पारी को देखकर भारतीय फैंस काफी खुश हुए, जिसके चलते उन्होंने युवा बल्लेबाज की तारीफ़ों के पुल बांधे।

Yashasvi Jaiswal ने जड़ा शतक

Yashasvi Jaiswal

विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस.राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और 40 रन के स्कोर पर ही टीम को पहला झटका लग गया।

कप्तान रोहित शर्मा महज 14 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। शुभमन गिल 34 रन और श्रेयस अय्यर 27 रन बनाकर पवेलीयन लौट गए। हालांकि, जहां एक छोर पर भारत के विकेट गिरने का सिलसिला जारी था, वहीं दूसरी ओर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने पारी को संभाले रखा और सधी हुई बल्लेबाजी खेली। इंग्लैंड के गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने खूब रन कुटें।

इस बीच उन्होंने अपने क्रिकेट करियर का दूसरा शतक जड़ा। युवा बल्लेबाज ने 151 गेंदों में अपने सौ रन का आंकड़ा पूरा किया। यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की तूफ़ानी बल्लेबाजी देखकर भारतीय फैंस बहुत खुश हुए, जिसके चलते उनकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की हुई।यशवसी जायसवाल की शतकीय पारी के बूते भारत ने दूसरे सत्र में ही 200 रन का स्कोर हासिल कर लिया।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

फैंस ने की Yashasvi Jaiswal की शतकीय पारी की तारीफ