"ये लंबी रेस का घोड़ा है", 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 20 गेंदों में जीते करोड़ों दिल, सोशल मीडिया पर लूटी महफ़िल

Published - 19 Apr 2025, 05:18 PM

Vaibhav Suryavanshi

शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के 36वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने अपना डेब्यू किया। जयपुर में दोनों टीमों के बीच हुई इस भिड़ंत में उन्होंने दमदार बल्लेबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा और दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ी। वैभव सूर्यवंशी के इस प्रदर्शन से क्रिकेट फैंस बेहद खुश हुए, जिसके चलते उन्होंने सोशल मीडिया पर 14 वर्षीय बल्लेबाज की तारीफ़ों के पुल बांधे।

वैभव सूर्यवंशी ने किया धमाकेदार डेब्यू

Vaibhav Suryavanshi (1)

19 अप्रैल को जयपुर के सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम ने आईपीएल 2025 (IPl 2025) के 36वें मुकाबले की मेजबानी की, जिसमें राजस्थान रॉयल्स का लखनऊ सुपर जायंट्स (RR vs LSG) से सामना हुआ। टॉस जीतकर कप्तान ऋषभ पंत ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया, जिसके बाद उनकी टीम निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 180 रन ही बना पाई। इस दौरान एडन मार्करम और आयुष बढोनी ने धुआंधार पारी खेल टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। इन दोनों के अलावा अब्दुल समद ने गेंदबाजों की धुनाई कर ताबड़तोड़ रन बनाए।

लखनऊ ने बनाए 180 रन

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए ओपनिंग करते हुए एडन मार्करम ने 45 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 66 रन की पारी खेली। जबकि आयुष बढोनी ने 34 गेंदों में 50 रनों का योगदान दिया। इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और एक छक्का निकला। अंत में अब्दुल समद ने 10 गेंदों में 30 रन जड़ एलएसजी के स्कोरबोर्ड को 180 तक पहुंचा दिया। कप्तान ऋषभ पंत 3 रन, मिचेल मार्श 4 रन और निकोलस पूरन 11 रन बनाकर आउट हुए। दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए आई राजस्थान रॉयल्स को वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई।

राजस्थान को दिलाई शानदार शुरुआत

वैभव सूर्यवंशी ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की। लेकिन 8.4 ओवर में एडन मार्करम की गेंद पर ऋषभ पंत ने उन्हें स्टम्प आउट कर पवेलीयन का रास्ता दिखाया। इसके चलते वह अपने डेब्यू मैच में 20 गेंदों में 34 रन ही बना पाए। हालांकि, अपनी इस छोटी पारी में उन्होंने कई दमदार शॉट्स जड़े, जिसे फैंस भी काफी प्रभावित हुए और उनकी वाहवाही करते नजर आए। वैभव सूर्यवंशी ने अपनी इस पारी में दो चौके और तीन छक्के जमाए।

वैभव सूर्यवंशी की हुई वाहवाही

यह भी पढ़ें: "इसने तो 27 करोड़ का चूना लगा दिया..." राजस्थान के खिलाफ खामोश रहा ऋषभ पंत का बल्ला, फैंस का चढ़ा पारा

यह भी पढ़ें: "ये तो हार्दिक पंड्या निकला...." दिल्ली के खिलाफ शतक पूरा करने से चूके जोस बटलर, तो फैंस का राहुल तेवतिया पर फूटा गुस्सा

Tagged:

IPL 2025 RR vs LSG Vaibhav Suryavanshi