"सूर्या का बल्ला माशाअल्लाह", करो या मरो मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी से जीता दिल, फैंस ने खूब लुटाया प्यार

Published - 08 Aug 2023, 05:50 PM

"सूर्या का बल्ला माशाअल्लाह", करो या मरो मुकाबले में Suryakumar Yadav ने तूफानी पारी से जीता दिल

WI vs IND: आईसीसी की टी20 रैंकिंग में नंबर-1 पर विराजमान बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 8 अगस्त की रात को वेस्टइंडीज में अपना जलवा दिखाया है। अब तक दौरे पर औसत प्रदर्शन कर रहे इस बल्लेबाज ने भारत के लिए सबसे महत्वपूर्ण मैच में एकतरफा अंदाज में टीम को जीत दिलाई।

गयाना में खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया था। ऐसे में सूर्यकुमार यादव ने 83 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर टीम इंडिया को सीरीज में जीवित रहने का मौका दिया। सोशल मीडिया पर 32 वर्षीय बल्लेबाज की इस पारी की जमकर सराहना की जा रही है।

Suryakumar Yadav ने अपने दम पर भारत को दिलाई जीत

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

5 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल 2-1 से पिछड़ी हुई है, जिसका सबसे बड़ा जिम्मेदारी भारत का बल्लेबाजी क्रम है। तीसरे मैच में भी यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल एक अच्छी शरुआत नहीं दे पाए और भारत ने सिर्फ 34 रन पर 2 विकेट गंवा दिए। जीत एक बार फिर भारत के हाथों से फिसलती हुई नजर आ रही थी। ऐसे में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने मैदान पर उतरते ही मुकाबले का रुख बदल कर रख दिया।

Suryakumar Yadav ने 44 गेंदों में जड़े 83 रन

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

उन्होंने अपनी पारी की पहली गेंद पर चौका जड़ा, वहीं दूसरी गेंद पर अपने जाने माने अंदाज में थर्ड मैन के ऊपर से छक्का जड़ा। इन 2 गेंदों ने साफ कर दिया कि अबकी बार सूर्यकुमार यादव को रोकना मुश्किल होने वाला है और हुआ भी कुछ ऐसा ही। भारतीय उपकप्तान ने 44 गेंदों का सामना करते हुए 83 रनों की शानदार पारी खेली। जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल थे। करो या मरो मुकाबले में खेली गई सूर्यकुमार यादव की इस पारी को फैंस ने खूब पसंद किया है और सोशल मीडिया के जरिए अपना प्यार भी न्योछावर किया है।

सोशल मीडिया पर जमकर हुई सूर्यकुमार यादव की तारीफ

https://twitter.com/11O12OO2/status/1688966200846352384?s=20

यह भी पढ़ें - “ये तो सस्ता केएल राहुल निकला”, शुभमन गिल के फ्लॉप शो पर आग बबूला हुए फैंस, जमकर सुनाई खरी-खोटी

Tagged:

Suryakumar Yadav WI vs IND 2023 WI vs IND