"भाई सांस तो लेने देते", नरेन-रसल-रिंकू के बूते KKR ने दिल्ली के खिलाफ कूटे 272 रन, फैंस ने दिए गजब रिएक्शन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"भाई सांस तो लेने देते", Sunil narine-Andre Russell के बूते KKR ने दिल्ली के खिलाफ कूटे 272 रन, फैंस ने दिए गजब रिएक्शन

बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेले गए आईपीएल 2024 के 16वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज सुनील नरेन (Sunil Narine) और आंद्रे रसल ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया। गेंदबाजों को आड़े हाथ लेते हुए इन दोनों बल्लेबाजों ने जमकर रन कुटें।

इसके दम पर केकेआर की टीम निर्धारित 20 ओवरों में आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर  272 रन स्कोरबोर्ड पर लगाने में सफल रही। सुनील नरेन और आंद्रे रसेल (Andre Russell) की इस तूफानी बल्लेबाजी ने फैन्स का दिल जीत लिया, जिसके चलते सोशल मीडिया पर इन दोनों की खूब वाहवाही हुई।

Sunil Narine ने उधेड़ी दिल्ली के गेंदबाजों की बखिया

  • आईपीएल 2024 का 16वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया, जिसका गवाह विशाखापटनम का डॉ. वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम बना।
  • टॉस जीतकर श्रेयस अय्यर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जोकि टीम के लिए सही साबित हुआ। फिल सॉल्ट और सुनील नरेन (Sunil Narine) की सलामी जोड़ी ने 60 रन की साझेदारी कर टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई।
  • हालांकि, 4.3 ओवर में फिल सॉल्ट को आउट कर एनरिक नोर्टजे ने कोलकाता नाइट राइडर्स को बैकफुट पर धकेलने की कोशिश की। लेकिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए अंगकृष रघुवंशी ने तूफ़ानी पारी खेल टीम को मैच से बिछड़ने नहीं दिया।
  • उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट से 27 गेंदों पर 54 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और तीन छक्के निकले। उनके अलावा सुनील नरेन ने धुआंधार पारी खेली। उनके बल्ले से 39 गेंदों पर सात छक्के और सात ही चौकों की मदद से 85 रन निकले।

रिंकू सिंह ने भी मचाया धमाल

  • 12.3 ओवर में सुनील नरेन (Sunil Narine) को आउट कर मिचेल मार्श ने कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका दिया। लेकिन इसके बाद आंद्रे रसल ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेरा और दिल्ली के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। उन्होंने 19 गेंदों का सामना करते हुए  रन बनाए।
  • अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन और आंद्रे रसल की धमाकेदार पारी की मदद से केकेआर ने 7 विकेट के नुकसान पर 272 रन का लक्ष्य निर्धारित किया, जोकि आईपीएल के इतिहास के सर्वोच्च स्कोरो में से एक है।
  • इस स्कोर में रिंकू सिंह का भी योगदान रहा। निचले क्रम पर छक्के-चौकों की बौछार कर वह 8 गेंदों में 26 रन जड़ने में सफल रहे। लिहाजा, कोलकता की पारी खत्म होने के बाद फैंस ने रिंकू सिंह समेत अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन और आंद्रे रसल की तारीफ़ों के पुल बांधे।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

फैंस हुए Sunil Narine-Andre Russell की बल्लेबाजी के मुरीद

https://twitter.com/ImranKhan113495/status/1775545603298037760

https://twitter.com/0xwhale69/status/1775545615721849215

https://twitter.com/Retired_hurt/status/1775546380246798512

Sunil Narine Andre Russell DC vs KKR IPL 2024