"जो जीता वही सिकंदर'', पंजाब किंग्स को आखिरी गेंद पर जीत दिलाकर सोशल मीडिया पर छाए सिकंदर रजा, फैंस ने जमकर की तारीफ

Published - 30 Apr 2023, 02:40 PM

पंजाब किंग्स को आखिरी गेंद पर जीत दिलाकर सोशल मीडिया पर छाए सिकंदर रजा, फैंस ने जमकर की तारीफ

सिकंदर रजा: आईपीएल 2023 का 41वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) के बीच चेन्नई के गढ़ चैपॉक स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में CSK के ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने 200 रनों का विशाल स्कोर लक्ष्य रखा. जिसमें डेवोन कॉन्वे ने 92 रनों शानदार पारी खेली.

वही शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई वाली टीम पंजाब किंग्स ने यह मुकाबला अंतिम गेंद पर जीत लिया. इस मैच में मिली जीत के बाद जितेश शर्मा और सिकंदर शर्मा की आंक्रमक बारी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा रही है.

सिकंदर रजा ने आखिरी गेंद पर पंजाब को दिलाई जीत

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई वाली टीम पंजाब किंग्स ने पिछले कई मुकाबलों बेरंग नजर आ रही है. पंजाब को पिछले मैच में लखनऊ के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इस मैच में पंजाब ने चेन्नई को 4 विकेट से धूल चटा दी. हालांकि अंत में आक्रामक बल्लेबाजी करके हुए लिविंगस्टन और सैम करन ने कुछ बड़े प्रहार किये.

वहीं सलामी बल्लेबाज प्राभसिमरन ने 24 गेंदों में 42 रन बनाए. जबकि कप्तान शिखर धवन 28 रन बना कर आउट होए. जबकि लिविंगस्टन 24 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन जब तक सैम करन और जितेश शर्मा क्रीज पर मौजूद थे तब तक पंजाब की जीत संभवना बनी हुई थी.

सैम के आउट होने के बाद जितेश और शाहरूख खान ने मोर्चा संभाला रखा. लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण जितेश 10 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन रजा ने अंतिम गेंद पर 3 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी. जिसके बाद सोशव मीडिया पर इन दोनों खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की जा रही है.

फैंस ने जितेश शर्मा और रजा की जमकर तारीफ

https://twitter.com/cricketopia17/status/1652677420720476161

https://twitter.com/RipperKohli/status/1652676329303855105

यह भी पढ़े: IPL 2023: बेहद हॉट और खूबसूरत हैं आईपीएल खेल रहे कैरेबियन क्रिकेटर्स की वाइफ, बोल्ड तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे लट्टू

Tagged:

MS Dhoni IPL 2023 shikhar dhawan CSK vs PBKS 2023