हैदराबाद के खिलाफ शुभमन गिल के बल्ले ने काटा बवाल, सोशल मीडिया फैंस ने तारीफ़ों के बांधे पुल

Published - 02 May 2025, 08:50 PM | Updated - 02 May 2025, 09:36 PM

Shubman Gill 15

Shubman Gill: शुक्रवार को अहमदाबाद में आईपीएल 2025 का 51वां मुकाबला खेला गया, जिसमें गुजरात टाइटंस का सनराइजर्स हैदराबाद से सामना हुआ। टॉस गंवाकर पहले करने के लिए आई मेजबान टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाए। कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी खेल टीम के स्कोर में अहम योगदान दिया। उनकी इस बल्लेबाजी से फैंस काफी खुश हुए और सोशल मीडिया पर तारीफ़ों के पुल बांधते नजर आए।

शुभमन गिल ने खेली तूफ़ानी पारी

Shubman Gill

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच खेला गया। टॉस जीतकर पैट कमिंस ने गेंदबाजी करने का चयन किया, जिसके बाद मेजबान टीम जीटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 से भी ज्यादा रन का स्कोर खड़ा कर दिया।

कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने साई सुदर्शन के साथ मिलकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई, जिसका अंत जीशान अंसारी ने किया। 6.5 ओवर में साई सुदर्शन को उन्होंने हेनरिक क्लासेन के हाथों आउट करवाया।

गेंदबाजों की जमकर की धुलाई

साई सुदर्शन के 48 रनों के निजी स्कोर पर पवेलीयन लौट जाने के बाद जोस बटलर ने गुजरात टाइटंस की पारी को संभाला। शुभमन गिल (Shubman Gill) के बाद उनकी वॉशिंगटन सुंदर के साथ अर्धशतकीय साझेदारी हुई। इन दोनों खिलाड़ियों के साथ मिलकर जोस बटलर ने क्रमशः 62 रन और 57 रन बनाए। इस बीच 12.6 ओवर में शुभमन गिल रन आउट हुए और एक बार फिर अपना शतक पूरा करने से चूक गए। उनके बल्ले से 38 गेंदों में दस चौकों और दो छक्कों के साथ 76 टन निकले।

गुजरात टाइटंस ने बनाए 224 रन

शुभमन गिल (Shubman Gill) की इस पारी से फैंस काफी प्रभावित हुए और सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ करते नजर आए। गुजरात टाइटंस के लिए जोस बटलर ने 37 गेंदों में 64 रन जड़े, जबकि वॉशिंगटन सुंदर 21 रन बनाकर आउट हुए। शाहरुख खान और राहुल तेवतिया 6-6 रन ही बना सके। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से जयदेव उनादकट ने तीन विकेट झटकी। पैट कमिंस और जीशान अंसारी ने एक-एक विकेट निकाली।

Shubman Gill की हुई वाहवाही

https://x.com/BadalVaghela_/status/1918324204682068208

https://x.com/chinchat09/status/1918323465368883330

https://x.com/kumarmanoj_11/status/1918323568255074311

https://x.com/Mani278/status/1918321774384873546

https://x.com/mjCricverse/status/1918321589529264338

https://x.com/MaiHuDaaku/status/1918321420427509985

https://x.com/KambleJayeshh/status/1918320645081055392

https://x.com/shubman_magical/status/1918320458669101408

https://x.com/The_Solankii/status/1918319995177599369

https://x.com/fafisdagoat/status/1918319800398516269

https://x.com/kkrknightrider_/status/1918323662509490182

यह भी पढ़ें: RCB vs CSK: एम. चिन्नास्वामी में कोहली दिखाएंगे रौंद्र रूप या पावर प्ले बॉस खलील अहमद लगाएंगे पारी पर ब्रेक, देखें टॉप 3 प्लेयर्स बैटल

यह भी पढ़ें: RCB vs CSK: बेंगलुरु में धोनी की सेना मचाएगी धमाल या आरसीबी करेगी CSK का काम तमाम, एक क्लिक पर देखें बड़ी जानकारी

Tagged:

GT VS SRH IPL 2025 shubman gill pat cummins
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.