"एक आंधी एक तूफान, गौतम गंभीर परेशान", शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने उड़ाई लखनऊ की धज्जियां, तो आ गई मीम्स की बाढ़

Published - 10 May 2023, 06:12 PM

"एक आंधी एक तूफान, गौतम गंभीर परेशान", शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने उड़ाई लखनऊ की धज्जियां, तो आ गई...

GT vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ़ गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। गेंदबाजों को रिमांड में लेते हुए दोनों खिलाड़ियों के बल्ले से छक्कों-चौकों की बारिश हुई। इसी बीच साहा और गिल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। लखनऊ का कोई भी बल्लेबाज़ इनके रन बनाने पर लगाम नहीं लगा सका। जिसके चलते टाइटंस ने 227 रन का पहाड़नुमा लक्ष्य खड़ा किया। ऐसे में जीटी की पारी खत्म होने के बाद जहां ऋद्धिमान-शुभमन की वाहवाही हुई तो वहीं एलएसजी के बोलर्स को ट्रोल होना पड़ा।

गिल-साहा ने लगाई छक्के-चौकों की झड़ी

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2023 का 51वां मुकाबला खेला गया। जहां क्रुणाल पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए गत चैंपियन टीम को निमंत्रण दिया। शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा की जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ही खिलाड़ियों ने आतिशी अर्धशतकीय पारी खेली। जहां साहा ने 20 गेंदों पर पचास रन पूरे किए, जबकि गिल का फिफ्टी 29 गेंदों में आई।

साथ ही इन दोनों के बीच पहली विकेट के लिए 74 गेंदों में 142 रन की साझेदारी हुई। जिसमें 81 रन का योगदान ऋद्धिमाना का रहा। इसके अलावा युवा बल्लेबाज़ ने 94 रन अपने खाते में दर्ज किए। सलामी बल्लेबाजों के विस्फोटक प्रदर्शन के बूते जीटी निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 227 रन का स्कोर खड़ा किया। वहीं, ऋद्धिमान और शुभमन की बल्लेबाज़ी से फैंस खासा प्रभावित हुए और इनकी तारीफ करते दिखे।

यह भी पढ़ें: 3 मिस्ट्री गर्ल जो IPL 2023 से रातोंरात हो गई वायरल, फैंस भी पूरी तरह से हो गए हैं इनके दिवाने

यह भी पढ़ें: IPL इतिहास के इन 3 फ्लॉप खिलाड़ियों ने साल 2023 में मचाया कहर, एक की 4 साल बाद हो सकती है टीम इंडिया में वापसी

ऋद्धिमान-शुभमन की हुई वाहवाही