"2 भाई दोनों ने मचाई तबाही", शुभमन-सुदर्शन की जोड़ी ने चेज किए 200 रन, सोशल मीडिया पर हुई मीम्स की बरसात

Published - 18 May 2025, 11:06 PM | Updated - 18 May 2025, 11:13 PM

Shubman Gill 22

Shubman Gill: रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 60वां मुकाबला खेला गया, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को चुनौती दी। दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर कप्तान शुभमन गिल ने मेजबान टीम को पहली बल्लेबाजी का न्योता दिया, जिसके बाद टीम ने 200 रन का लक्ष्य निर्धारित किया।

जवाब में शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने दोहरी शतकीय साझेदारी कर टीम को 19 ओवर में 10 विकेटों से जीत दिला दी। इन दोनों के प्रदर्शन से फैंस काफी खुश हुए और सोशल मीडिया पर तारीफ़ों के पुल बांधते नजर आए।

केएल राहुल ने जड़ा शतक

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत निराशाजनक रही। चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर ही टीम ने सलामी बल्लेबाज फ़ाफ डु प्लेसिस का विकेट खो दिया। अरशद खान की गेंद पर वह पांच रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। हालांकि, केएल राहुल ने दूसरे छोर पर मोर्चा संभाले रखा और टीम के स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया।

गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की धुनाई कर उन्होंने विस्फोटक पारी खेली और अपने आईपीएल करियर का पांचवां शतक जड़ा। इस दौरान उनकी अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल और ट्रिस्टन स्टब्स के साथ शानदार साझेदारी हुई।

दिल्ली ने बनाए 199 रन

फ़ाफ डु प्लेसिस पवेलीयन लौट जाने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए अभिषेक पोरेल ने 19 गेंदों में 30 रन बनाए और केएल राहुल के साथ 90 रन की साझेदारी की। इसके अलावा अक्षर पटेल और ट्रिस्टन स्टब्स की उनके साथ 45 रन और 48 रन की पार्टनरशिप हुई। केएल राहुल 65 गेंदों में 112 रन बनाकर नाबाद रहे। अक्षर पटेल ने 25 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने 21 रन की पारी खेली। गुजरात टाइटंस के लिए अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्ण और साई किशोर ने एक विकेट झटकी।

गुजरात टाइटंस ने दर्ज की जीत

Sai Sudharsan Shubhman Gill

दिल्ली कैपिटल्स द्वारा दिए गए 200 रन के टारगेट को हासिल करने के लिए उतरी गुजरात टाइटंस को शुभमन गिल और साई सुदर्शन की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई। इन दिनों खिलाड़ी अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से विपक्षी टीम के गेंदबाजों को खूब तंग किया और बिना विकेट गँवाए टीम के स्कोर बोर्ड को 205 तक पहुंचा दिया।

साई सुदर्शन ने 61 गेंदों में 12 चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 108 रन की पारी खेली। जबकि शुभमन गिल 93 रन बनाकर नाबाद वापसी लौटे। इन दोनों के इस प्रदर्शन से की फैंस ने सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही की।

Shubman Gill-Sai Sudharsan की तारीफ़ों के बांधे फैंस ने पुल

यह भी पढ़ें: DC vs GT: केएल राहुल की शतकीय पारी की हुई तारीफ

यह भी पढ़ें: DC vs GT मैच में केएल राहुल ने हासिल की खास उपलब्धि

Tagged:

shubman gill IPL 2025 dc vs gt
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर