Shubman Gill: भारतीय टीम ने एशिया कप सुपर-4 का आखिरी मुकाबला बांग्लादेश के साथ खेला. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. बांग्लादेश ने पहले शानदार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाए.
वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 259 रनों पर ऑलआउट हो गई और बांग्लादेश ने यह रोमांचक मुकबाला 5 रनों से जीत लिया. मगर इस मैच में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) मुश्किल समय में मैच शतकीय पारी खेली. वहीं अंत में अक्षर पटेल ने भी जुझारू पारी खेली. लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकें. उसके बावजूद भी उनकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की गई.
Shubman Gill ने बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा शतक
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार बल्लेबाजी बंग्लादेश के खिलाफ शानदार सेंचुरी जमाई. गिल ने 117 गेंदों में अपना शतक पूरा. एक समय ऐसा लग रहा था कि यह मुकाबला भारत के हाथ से निकल चुका है. क्योंकि इंडिया ने शुरुआत में खराब बल्लेबाजी करते हुए 94 रनों पर अपने 4 बड़े विकेट गंवा दिए थे.
मगर दूसरे छोर गिल टिके रहे, उन्होंने अंडर प्रेशर शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को मुश्किल समय से बाहर निकाला. गिल ने अच्छी गेंदों पर अपना विकेट नहीं गंवाया बल्कि उन्होंने खराब गेंदों का इंतजार करते हुए बॉउंड्री बटोरी. दूसरी ओर अक्षर पटेल ने भी अंत तक 42 रन बनाकर भारत की उम्मीदों को जगाए रखा. उन्होंने टीम इंडिया की जीत पूरा भार अपने कंधों पर उठाए रखा. गिल की 121 रनों की पारी के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ की जा रही है.
एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''सिर्फ प्रिंस गिल खेलने आए हैं, बाकि खिलाड़ी सब मुंह देख रहे हैं'', जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, ''टॉप ऑर्डर, मिडिल ऑर्डर सब ताश के पत्तों की तरह बिखर गया लेकिन सिर्फ एक बंदा खूंटा गाड़कर खड़ा हैं शुभमन गिल''. फैंस गिल सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर फैंस जमकर लुटाया प्यार
https://twitter.com/PLAYGAM73923190/status/1702724758780166184
https://twitter.com/rathoreanil73/status/1702724723484840279
Shubman gill Be Like: 🙌
— cricket hindusthan (@goldensports98) September 15, 2023
#INDvBAN #Gill #AsiaCup2023 pic.twitter.com/DMO3l6TUav
What a class innings he is playing under pressure 🔥🔥🔥
— Saumya Tripathi (@SanskariSaumyat) September 15, 2023
https://twitter.com/ft_adityaaa/status/1702726124860793020
Shubman Gill will surely break many batting records. What a talent!
— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) September 15, 2023
Don't Worry @ShubmanGill.You played Brilliantly ❤️⭐
— Vmk (@MisrSkr) September 15, 2023
Well played @ShubmanGill FUTURE SUPERSTAR 🔥🔥🌟
— Mohammed (@Klassy_KLR) September 15, 2023
#shubmangill #INDvsBAN #Trending
— CricHubb. (@Theindianboii) September 15, 2023
Gill shaab ❤❤🔥 pic.twitter.com/BV2KVyGXAs
Heere ki parakh sirf jauhari ko hoti hai pic.twitter.com/NziB4o8eCe
— Aspirant (@aspirantsblog) September 15, 2023
यह भी पढ़े: BCCI से तंग आकर भारत के स्टार क्रिकेटर ने अचानक छोड़ा देश! इस विदेशी टीम से खेलने का किया फैसला