'देर आये दुरूस्त आए..', शुभमन गिल ने रनों का सूखा खत्म कर ठोका तूफानी शतक, तो फैंस ने तारीफ में पढ़े जमकर कसीदे

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Shubman Gill

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शुभमन गिल (Shubman Gill) की दमदार बल्लेबाजी देखने को मिली। विशाखापत्तनम में गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने रनों की झड़ी लगा दी। इसी बीच दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज (Shubman Gill) ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का तीसरा शतक जमाया। लगभग एक साल के बाद इस फॉर्मेट में उन्होंने सेंचुरी बनाई है। वहीं, शुभमन गिल की बल्लेबाजी से फैंस बेहद खुश हुए और उन्होंने बल्लेबाज की खूब वाहवाही की।

Shubman Gill ने खेली शतकीय पारी 

Shubman Gill

भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में शानदार शतक जड़ आलोचकों के मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ा है। पिछले कुछ समय से वह टेस्ट में अपनी फॉर्म को लेकर सवालों के घेरे में थे। साल 2023 में अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने के बाद से उनके बल्ले से कोई अच्छी पारी देखने को नहीं मिली थी।

हैदराबाद में इंग्लैंड और भारत के बीच हुए मैच में भी शुभमन गिल फ्लॉप रहे थे। इसके बाद उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। इस बीच शुभमन गिल को टीम से बाहर करने की भी मांग उठी। हालांकि, अब विशाखापत्तनम में जबरदस्त शतक ठोक उन्होंने ट्रोलर्स का मुंह बंद कर दिया है। भले ही मैच की पहली पारी में वह 34 रन बनाकर आउट हो गए थे।

लेकिन दूसरी पारी में शुभमन गिल (Shubman Gill) के बल्ले ने तबाही मचा दी। इंग्लैंड के गेंदबाजों को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने यादगार पारी खेली। इसी बीच उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का टी सरअ शतक लगाया। शुभमन गिल ने 132 गेंदों में 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से 100 रन का आंकड़ा पूरा किया। उनकी इस पारी से फैंस काफी प्रभावित हुए और उन्होंने बल्लेबाज की जमकर तारीफ की।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

फैंस ने Shubman Gill पर लुटाया प्यार 

https://twitter.com/PragadaRamdev/status/1754050333058412629

indian cricket team Ind vs Eng shubman gill IND vs ENG 2024