"कमाल कर दिया, धोती फाड़ रुमाल कर दिया", शिमरोन-सैमसन की जोड़ी ने हार्दिक की टीम को पछाड़कर लूटी महफ़िल, आ गई मीम्स की बाढ़

author-image
Rubin Ahmad
New Update
GT vs RR: शिमरोन-सैमसन की जोड़ी ने हार्दिक की टीम को पछाड़कर लूटी महफ़िल, आ गई मीम्स की बाढ़

GT vs RR: आईपीएल का 23वां मुकाबला  गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) के बीच अहमदाबाद में खेला गया. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान 177 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने यह मुकाबला .. विकेट से जीत लिया. इस मैच में कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 60 रनों जुझारू पारी खेली.

लेकिन संजू के आउट हो जाने के बाद मैच बने रहने के लिए बड़े हिट्स चाहिए थे. जिसपर हेटमायर खरा उतरे.  शिमरोन 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते यह मुकाबला गुजरात की जेब से निकालकर राजस्थान की झोली मे डाल दिया. उनकी इस पारी के लिए सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कि जा रही है.

GT vs RR: हेटमायर और सैमसन ने खेली तूफानी पारी

IPL 2023: हेटमायर की क्षमता वाले खिलाड़ी को बटलर और सैमसन के बाद बल्लेबाजी करनी चाहिए - टॉम मूडी | 🏏 LatestLY हिन्दी

इस मुकाबले में 177 रन लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम  शुरूआत में काफी मुश्किल में नजर आ रही थी क्योंकि सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) फ्लॉप साबित हुए, उन्हें बिना खााता खोले हुए वापस पवेलियन लौटना पड़ा. जबकि जायसवाल सिर्फ एक 1 रन ही बना सके. उसके बाद देवदत्त पडिक्कल ने 26 रनों की पारी खेलकर टीम कोे संभाले की कोशिश की. लेकिन वह भी आउट हो गए.

उसके बाद कप्तान इस मैच में कप्तान संजू सैमसन  (Sanju Samson) जीत के इरादे लेकर मैदान में उतरे थे, उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में 60 रन ठोक डाले. लेकिन वह अपना आधा काम कर चुके थे और आधा बचा हुए काम शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने अंत में बड़े शॉट्स लगाकर पूरा कर दिया. न हेटमायर ने नाबाद रहते हुए 26 गेंदो में 56 रन बनातर अपनी टीम को जीत दिलाई. उनकी इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर संजू और हेटमायर की जमकर तारीफ की जा रही है.

GT vs RR: सोशल मीडिया पर फैंस ने की जमकर तारीफ

https://twitter.com/SaketSu76126269/status/1647653214664237057

यह भी पढ़े: हार्दिक पांड्या को चहल के सामने हवाबाजी करना पड़ा भारी, हाथ में घूमा बल्ला, हवा में गई गेंद और हो गया काम-तमाम

Sanju Samson Shimron Hetmyer GT vs RR IPL 2023