संजू सैमसन और जोस बटलर की बल्लेबाजी के दीवाने हुए फैंस, तो RCB का जमकर उड़ा मजाक, देखिए रिएक्शन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Sanju Samson और जोस बटलर की बल्लेबाजी के दीवाने हुए फैंस, तो RCB का जमकर उड़ा मजाक, देखिए रिएक्शन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2024 के 19वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) और सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने शानदार बल्लेबाजी कर खूब सुर्खियां बटोरी। इन दोनों बल्लेबाजों के बल्ले ने आग उगलते हुए जमकर रन बनाए। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजों के लिए संजू सैमसन (Sanju Samson) और जोस बटलर को रोकना मुश्किल रहा। ऐसे में सोशल मीडिया पर जहां गेंदबाजों को ट्रोल किया गया तो वहीं बल्लेबाजों की तारीफ की गई। 

Sanju Samson ने खेली तूफ़ानी पारी 

  • जयपुर के सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2024 का 19वां मुकाबला खेला गया, जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को कड़ी चुनौती दी। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई फ़ाफ डु प्लेसिस की टीम ने 183 रन बनाए।
  • विराट कोहली के अलावा किसी भी खिलाड़ी के बल्ले से कुछ खास रन नहीं निकले। उन्होंने 72 गेंदों पर 113 रन की तूफ़ानी पारी खेली। जबकि फ़ाफ डु प्लेसिस 44 रन बनाकर आउट हुए। ग्लेन मैक्सवेल, सौरव चौहान और कैमरून ग्रीन क्रमशः 1 रन, नौ रन और 5 रन ही बना सके।
  • जवाब में संजू सैमसन (Sanju Samson) और जोस बटलर की जोड़ी ने तबाही मचा दी। दोनों खिलाड़ियों ने गेंदबाजों के कुटाई कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। यशस्वी जायसवाल के डक आउट हो जाने के बाद इन डोमो बल्लेबाजों ने जलवा बिखेरना शुरू किया।

RCB की गेंदबाजी पर भड़का फैंस का गुस्सा

  • दोनों खिलाड़ियों ने दूसरे विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी की। 14.4 ओवर में संजू सैमसन (Sanju Samson) मोहम्मद सिराज की गेंद पर यश दयाल के हाथों आउट हुए। इसके बाद रियान पराग भी चार बनाकर पवेलीयन लौट गए।
  • ध्रुव जुरेल ने भी दो रन बना सके। जहां एक छोर पर विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा, वहीं दूसरी ओर जोस बटलर ने 100 रन की नाबाद शतकीय पारी खेल टीम को जीत की दहलीज के पार पहुंचा दिया।
  • इसके अलावा शिमरोन हेटमायर ने भी 6 गेंदों पर 11 रन का योगदान दिया। अपने प्रदर्शन की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने 19.1 ओवर में 184 रन बनाए और 6 विकेट से जीत हासिल की।
  • संजू सैमसन (Sanju Samson) और जोस बटलर की बल्लेबाजी से फैंस काफी खुश हुए, जिसके चलते दोनों बल्लेबाजों की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हुई। दूसरी ओर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को उनकी फ्लॉप बल्लेबाजी के लिए जमकर ट्रोल किया गया।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

फैंस ने की Sanju Samson की वाहवाही 

https://twitter.com/PawanKu46242209/status/1776659813101113833

https://twitter.com/randomweets11/status/1776660084124516592

Virat Kohli Sanju Samson RR vs RCB IPL 2024