"भाई तू सिर्फ डांस कर...", डेविड वॉर्नर के कैच छोड़ने पर भड़के दिल्ली के फैन, तो सैम करन ने जमकर लूटी महफिल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"भाई तू सिर्फ डांस कर...", डेविड वॉर्नर के कैच छोड़ने पर भड़के दिल्ली के फैन, तो Sam Curran ने जमकर लूटी महफिल

पंजाब किंग्स के बल्लेबाज सैम करन (Sam Curran) ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। पंजाब के महाराजा यादविंद्र सिंघ क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ, जिसमें ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम को आईपीएल 2024 में अपनी पहली हार झेलनी पड़ी। वहीं, फैंस सैम करन (Sam Curran) की बल्लेबाजी से काफी प्रभावित हुए और उन्होंने बल्लेबाज की जमकर तारीफ की। दूसरी ओर, डेविड वॉर्नर को उनकी मिस फील्डिंग के लिए ट्रोल किया गया।

दिल्ली ने बनाए 174 रन 

  • आईपीएल 2024 का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। पंजाब के महाराजा यादविंद्र सिंघ क्रिकेट स्टेडियम में यह भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर शिखर धवन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जोकि टीम के लिए सही साबित हुआ। 
  • पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम बुरी हालत में नजर आई। टीम का कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका।शाई हॉप ने एक सधी हुई पारी खेलने की कोशिश की, लेकिन कगिसो रबाडा ने उन्हें हरप्रीत बरार के हाथों आउट करवा दिया।
  • इसके बाद अंत में अभिषेक पोरेल ने धुआंधार बल्लेबाजी कर टीम के स्कोर को 170 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। लेकिन जब तक वह बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए, तब तक दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी इकाई बिखर चुकी थी।
  • पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, शाई हॉप, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल और अभिषेक पोरेल ने क्रमशः 29 रन, 20 रन, 33 रन, 18 रन, 21 रन और 32 रन का योगदान दिया। रिकी भुई 3 रन, ट्रिस्टन स्टब्स 5 रन और सुमित कुमार 2 रन बनाकर आउट हुए।

Sam Curran के दम पर जीता पंजाब

  • जवाब में पंजाब किंग्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। लेकिन चौथे नंबर पर सैम करन (Sam Curran) ने बल्लेबाजी करते हुए तबाही मचा दी। उन्होंने 47 गेंदों में 63 रन के पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से छह छक्के और एक चौका निकला। उनकी इस बल्लेबाजी की मदद से पंजाब किंग्स ने 4 विकेट से जीत हासिल की।
  • मैच खत्म हो जाने के बाद सैम करन (Sam Curran) की खूब तारीफ हुई। दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। दरअसल, 19वें ओवर में उन्होंने लॉंग-ऑन की दिशा पर हरप्रीत बरार का कैच ड्रॉप कर दिया था, जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्पोर्टिंग स्टाफ काफी निराश दिखा।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Sam Curran की हुई वाहवाही, तो डेविड वॉर्नर को फैंस ने लगाई लताड़

https://twitter.com/KaramChand2002/status/1771534920671740287?fbclid=IwAR1gRvdJZ1v_jTh2UI9PkTaKxSCfKo34mBi2iJ-ooJJIeS9NCIPFjPpMcEw

https://twitter.com/jacobMurtagh2/status/1771529118959472939

https://twitter.com/adarsh__alive/status/1771534138807320591?fbclid=IwAR1oZawo38vpE7P5DmKbqUSLTqV-T2v-a4OOUagWq22bXekvhpBvGx5p3eE

ipl Sam Curran PBKS vs Dc IPL 2024