INDW vs ENGW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए ऋचा घोष (Richa Ghosh) भविष्य की सुपरस्टार साबित होने वाली है। इसका मुजायरा उन्होंने हर मैच के बाद देना शुरु कर दिया है। आज यानि 18 फरवरी को टीम इंडिया ने टी20 विश्वकप 2023 में अपना तीसरा मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेला। जिसमें एक रोमांचक टक्कर के बाद भारत को हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन इस हार में भी ऋचा घोष अपनी लड़ाकू पारी के जरिए फैंस के दिल में घर बना चुकी हैं। जिसके बाद उनकी सोशल मीडिया पर भी जमकर तारीफ की जा रही है।
Richa Ghosh ने खेली नाबाद 47 रन की पारी
दरअसल, भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम ने ट स्काइवर(50) एमी जोन्स(40) और कप्तान हेदर नाइट(28) के बूते 151 रन बोर्ड पर लगाए थे। इस दौरान रेणुका ठाकुर ने 5 विकेट हासिल कर इतिहास रचा, लेकिन स्मृति मंधाना और ऋचा घोष के अलावा कोई भी बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाईं।
29 के स्कोर पर टीम इंडिया ने वर्मा को गंवाया। इसके बाद जेममिा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर बिना कुछ कमाल किए पवेलियन की राह लौटती हुई नजर आईं। दोनों बल्लेबाजों ने कमर्श: 13 और 4 रन बनाए। अंत में टीम इंडिया को जीत दिलाने की सारी जिम्मेदारी स्मृति मंधाना के कंधों पर आ गई। जो की 52 रन की शानदार पारी खेलने के बावजूद तेज गति से रन बनाने की फिराक में अपना विकेट गंवा बैठी।
उनके जाने के बाद ऋचा घोष ने भी आखिरी गेंद तक टीम को जीत दिलाने के प्रयास में 47 रन की नाबाद पारी खेली। लेकिन यह भारत को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था। हालांकि ऋचा (Richa Ghosh) की इस पारी ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी है, जिसके बाद उनकी जमकर तारीफ की जा रही है।
फैंस ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार
https://twitter.com/di_vella/status/1626978534119075840?s=20
Richa Ghosh in 2023 T20 World Cup:
— Girish Reddy (@girishreddyt12) February 18, 2023
31* (20) Vs Pakistan.
44* (20) Vs West Indies.
47* (34) Vs England.
Clutch player🤌❤️ @13richaghosh #t20worldcup2023
इसने तो इंग्लैंड को पानी पिला दिया #richaghosh
— Mayank Kumar (@moonstar_live) February 18, 2023
https://twitter.com/AryanChouksey13/status/1626981123522957314?s=20
Disappointing show, don't know which batters other than Richa Ghosh are in form.
— Vipul Ghatol 🇮🇳 (@Vipul_Espeaks) February 18, 2023
Smriti is struggling, Shefali is ruined, Jemimah is incompetent, Harmanpreet is very inconsistent & I don't see many batters knocking on the door as well, sad state of affairs.#ENGvIND #T20WorldCup
Richa Ghosh is built different
— Akash patel (@Akashpatel233) February 18, 2023
What a brave effort 💥🇮🇳👏🏻💯
Hard luck but well played 💥💯🧿#INDvsENG#WorldCup
Only one batter is playing with intent consistently #RichaGhosh
— Dharmesh (@Mumbaiikar) February 18, 2023
Well played Richa Ghosh 👏🏻 if only she was given strike for some more time , she would have won this for India#INDvsENG
— Manya/मान्या (@ManyaJn_) February 18, 2023
https://twitter.com/di_vella/status/1626978534119075840?s=20