INDW vs WIW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा सलामी बल्लेबाज ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने अपनी महत्वपूर्ण पारियों से फैंस के दिल में खास जगह बना ली है। टीम इंडिया इस समय दक्षिण अफ्रीका में जारी टी20 विश्वकप 2023 में लगातार 2 मैच जीत चुकी है और दोनों ही मुकाबलों में ऋचा घोष सबसे बड़ी नायिका बनकर उभरी है। आज यानि 15 फरवरी को भारत ने वेस्टइंडीज को रौंदकर सेमीफाइनल की ओर कदम बढ़ा दिया है। वहीं इस जीत से खुश होकर फैंस ने ऋचा की तुलना भारत के पूर्व कप्तान और फिनिशर के रूप में ख्याति हासिल करने वाले महेंद्र सिंह धोनी से कर डाली है।
Richa Ghosh ने तूफ़ानी पारी खेलकर भारत को दिलाई जीत
दरअसल, इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए 119 रन का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। वहीं महज 119 रन का लक्ष्य सामने देखकर भारतीय सलामी बल्लेबाजों की ओर से ताबड़तोड़ अंदाज में शुरुआत की गई। लेकिन भारत ने इसके बावजूद सिर्फ 44 रन के संयुक्त स्कोर पर 3 मुख्य बल्लेबाजों को गंवा दिया था। शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स क्रमश: 27, 10 और 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं।
टॉप-3 बल्लेबाजों को गंवाने के बाद टीम इंडिया की मुश्किलों में इजाफा होता हुआ नजर आ रहा था, ऐसे में कप्तान हरमनप्रीत कौर(31) ने मोर्चा संभालते हुए एक छोर संभाला। इसी दौरान दूसरे छोर से युवा ताबड़तोड़ बल्लेबाज ऋचा घोष (44*) ने अपने अपने ही अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच सिर्फ 65 गेंदों में 72 रन की साझेदारी कर भारत को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया।
ऋचा ने महज 32 गेंदों का सामना करते हुए 44 रन की नाबाद पारी खेली। जिसमें 5 चौके शामिल थे, यह टीम के हक में मुश्किल परिस्थिति में आई उनकी यह दूसरी पारी थी। ऐसे में लगातार इस खास प्रदर्शन के बाद फैंस ने उनकी तुलना एमएस धोनी से करते हुए सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्श दिए हैं।
फैंस ने Richa Ghosh पर जमकर लुटाया प्यार
शानदार खिलाड़ी हैं ऋचा घोष! #INDvWI
— अनुराग शर्मा Anurag Sharma (@HindiHainHam) February 15, 2023
@BCCIWomen भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया। दिप्ती शर्मा ने लिए 15 रन देकर 3 विकेट, ऋचा घोष ने बनाए 44 रन। वेस्टइंडीज ने 119 रन का दिया था टारगेट #T20WomensWorldCup #twc23 #womensworldcup #IndvsWI #deeptisharma
— Devesh Vyas (@journodevesh8) February 15, 2023
ऋचा घोष की एक और नाबाद मैच-जिताऊ पारी की मदद से भारत ने वेस्टइंडीज़ पर दर्ज की छह विकेट की बड़ी जीत
— Rohan Dabre (@RohanDabre07) February 15, 2023
On #StarSports @ReemaMalhotra8
— Anita Dubey (@anitadubey310) February 15, 2023
Just said --
जोश नज़र आता है , होश नज़र आता है
ऋचा घोष में, सब नज़र आता है
Too good ☺️@StarSportsIndia #RichaGhosh https://t.co/X9BWDuibBr
https://twitter.com/bholisicheeku/status/1625893564294262785?s=20
Richa Ghosh didn’t get to make a big mark during the U19 World Cup triumph, but has shown superb form in these game.
— Mayank (@freehit_mj) February 15, 2023
91* in the warm-up and two solid knocks to finish off the games vs Pak and WI (31* and now 44*).
https://twitter.com/abhimanyusrt/status/1625893318931480576?s=20
Unbeaten on 4️⃣4️⃣(32), Richa Ghosh finishes another game to make it✌️in✌️for 🇮🇳 in the #T20WorldCup 🤩
— Shamsi ( MSH) (@ShamsiHaidri) February 15, 2023
Well done Richa 🥳❤
Yet another low scoring chase and yet another brilliant batting by Richa Ghosh.
— Abhijeet Andansare (@ImAbhijeet17) February 15, 2023
What a superb display of aggression with caution.
India are used to seeing keeper taking us home. #IndvsWI #WomensT20WorldCup
यह भी पढ़ें - LIVE मैच में पसरा मातम, स्टार खिलाड़ी चोटिल होकर एम्बुलेन्स में मैदान से गई बाहर, वायरल हुआ VIDEO