Ravindra Jadeja (

बांग्लादेश के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की तूफ़ानी पारी ने फैंस को काफी प्रभावीत किया। मेहमान टीम के गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने खूब रन बटोरें। इस दौरान उनकी रविचंद्रन अश्विन के साथ शतकीय साझेदारी की। रवींद्र जडेजा की पारी की बदौलत भारत मैच में मजबूत स्थिति में पहुंचने में सफल रहा। ऐसे में फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी (Ravindra Jadeja) तारीफ़ों के पुल बांधे।

Ravindra Jadeja के बल्ले ने मचाया गदर

वीरवार से शुरू हुए IND vs BAN पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल 20 सितंबर को खेला गया। टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी के लिए भारत को बुलाया, जिसके बाद टीम की शुरुआत खराब रही। रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली की तिकड़ी दहाई अंक का आंकड़ा तक नहीं छू पाई।

ऋषभ पंत और केएल राहुल भी बड़ा स्कोर हासिल करने में नाकाम रहे। हालांकि, यशस्वी जायसवाल ने 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेल भारत को मैच में बनाए रखा। 96 रन के स्कोर पर चार विकेट खो देने वाली टीम इंडिया की मैच में वापसी रवींद्र जडेजा ने रविचंद्रन अश्विन के साथ शतकीय साझेदारी करके करवाई।

रविचंद्रन अश्विन के साथ की शतकीय साझेदारी

उन्होंने 124 गेंदों पर 86 रन बनाए। इसके अलावा उनकी रविचंद्रन अश्विन के साथ सातवें विकेट के लिए 199 रन की पार्टनरशिप हुई। दबाव की स्थिति में बल्लेबाजी करने के लिए आए रवींद्र जडेजा ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। लेकिन वह अपने अर्धशतक को शतक में नहीं तब्दील कर सके।

इसके बावजूद भारतीय क्रिकेट फैंस जड्डू की इस तूफ़ानी पारी से खुश हुए और सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ़ों के पुल बांधे। बता दें कि रविचंद्रन अश्विन ने मैच के पहले दिन 106 रन बनाए थे।

रवींद्र जडेजा की फैंस ने की तारीफ

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें: देश नहीं बल्कि सिर्फ अपनी जगह बचाने के लिए खेलता है ये खिलाड़ी, गौतम गंभीर जल्द करने वाले हैं छुट्टी

यह भी पढ़ें: IND vs BAN 1st टेस्ट मैच के पहले दिन की रिपोर्ट केएल राहुल हुए बांग्लादेश के खिलाफ  जानिए कौन है बांग्लादेशी गेंदबाज हसन महमूद