"बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां सुभानअल्लाह", जडेजा-अश्विन की फिरकी पर नाची ऑस्ट्रेलियाई टीम, तो फैंस ने जमकर लुटाया प्यार

author-image
Mohit Kumar
New Update
"बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां सुभानअल्लाह", जडेजा-अश्विन की फिरकी पर नाची ऑस्ट्रेलियाई टीम, तो फैंस ने जमकर लुटाया प्यार

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने लगभग 6 महीने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने के साथ ही खलबली मचा दी है। आज यानि 9 फरवरी से भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है, नागपुर में खेले जा रहे इस मुकाबले में कंगारु टीम रविचंद्रन अश्विन के नाम से खौफ में थे। लेकिन रवींद्र जडेजा ने मेहमानों की नींद ही उड़ा कर रख दी।

पहले दिन के खेल में दूसरे सेशन में जडेजा ने बैक टू बैक विकेट लेकर एक मुश्किल समय में टीम इंडिया की वापसी करवाई। जिसके बाद अश्विन (R Ashwin) भी अपने रंग में आते हुए नजर आए और 2 महत्वपूर्ण विकेट झटक डाले, जिसके बाद उनकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ भी की जा रही है।

दूसरे सेशन में चमके जडेजा-अश्विन

image

नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही थी, sirf 2 के संयुक्त स्कोर पर 2 विकेट गंवाने के बाद कंगारुयों की पारी बुरी तरह फ्लॉप होती नजर आ रही थी। ऐसे में मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने भारत पर पलटवार करना शुरू कर दिया, दोनों बल्लेबाजो के बीच 82 रनों की साझेदारी हुई। जिसने ऑस्ट्रेलिया को एक मजबूत स्थिति में ला खड़ा कर दिया। लेकिन दूसरे सेशन में रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटी।

6 महीने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे रवींद्र जडेजा ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके दूसरी ओर उनका साथ निभाते हए रविचंद्रन अश्विन ने भी 2 महत्वपूर्ण विकेट लेकर अपना योगदान दिया। आलम ये रहा कि 84/2 से दूसरे सेशन की शुरुआत करने वाली ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 174 रन ही बना पाई। इन दोनों स्पिन गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी देख फैंस ने भी सोशल मीडिया पर जमकर प्यार लुटाना शुरू कर दिया है।

Ravindra Jadeja और R Ashwin की जमकर हुई तारीफ

https://twitter.com/vikky_nayakk/status/1623603465967767553?s=20&t=a6z2IXWaZmWdTTsFXUM_PQ

यह भी पढ़ें - विराट कोहली से सलाह लेना लाबुशेन को पड़ा भारी, अगली ही गेंद पर खो बैठे अपना विकेट, वायरल हुआ चौंका देने वाला VIDEO

ravindra jadeja ind vs aus Border-Gavaskar trophy