Ravindra Jadeja: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है. टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 109 रनों पर सिमेट गई. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 154 रन बना लिए हैं.
इसी के साथ मेहमान टीम 47 रनों से आगे चल रही है. लेकिन पहले दिन का खेल टीम इंडिया के मुताबिक नहीं रहा. क्योंकि पहले बल्लेबाजी में सभी खिलाड़ी सरेंडर कर गए. वहीं गेंदबाजी में जडेजा के अलावा कोई और गेंदबाज प्रभाव नहीं छोड़ा पाया. यही कारण है कि 4 विकेट लेने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
Ravindra Jadeja इंदौर में भी दिखाया अपनी फिरकी का जादू
इंदौर की पिच पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाद रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए. जिसकी वजह से भारतीय बल्लेबाज 109 रन ही बना सके. जबकि ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों को खेलते हुए ऐसा लग रहा था कि वह बैटिंग पिच पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. क्योंकि उन्होंने तीसरे सेशन में बैटिंग करते हुए 156 के स्कोर पर मात्र 3 4 विकेट गंवाए है. जबकि इंडिया ने आधे घंटे के अंदर ही 50 के स्कोर 5 विकेट गंवा दिए.
हालांकि जडेजा मात्र एक ऐसे गेंदबाज रहे जिन्होंने तीसरे टेस्ट में कंगारू बल्लेबाजों पर पुरी तरह से शिंकजा कंसे रखा. वह 4 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंनने कोई और गेंदबाज विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाया. यही कारण है कि फैस सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ करते हुए रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को ट्रोल कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर फैंस ने की जमकर तारीफ
''जड्डू भाई अंगार है, बाकी सब बेकार है'', जडेजा ने 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की नाक में किया दम#INDvsAUS3rdTEST #jadeja pic.twitter.com/4pf4TfuEyc
— Rubin Ahmad (@rubinahmad92) March 1, 2023
https://twitter.com/javedan00643948/status/1630911224866283520?s=20
500 International wickets for Sir Jadeja 👏🏻🔥 pic.twitter.com/tLuZngDZCS
— Pr𝕏tham (@Prxtham_18) March 1, 2023
Ashwin, Jadeja and Axar after seeing the Indore pitch pic.twitter.com/DRAevtFuMX
— Ankit Pathak 🇮🇳 (@ankit_acerbic) March 1, 2023
Decision Overturned!
— BCCI (@BCCI) March 1, 2023
A successful DRS for #TeamIndia as @imjadeja gets the first wicket of the innings!
Relive the dismissal here 📽️
Live - https://t.co/t0IGbs1SIL #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/zwU5HeijXR
यह भी पढ़े: महज 22 रन बनाकर विराट कोहली हुए आउट, तो मोहम्मद शमी ने ड्रेसिंग रूम में उड़ाई जमकर खिल्ली, वायरल हुआ VID