'अश्विन अन्ना हरदम चौकन्ना...', पहले सेशन में 3 विकेट लेकर अश्विन ने किया बैजबॉल को तहस-नहस, तो तारीफ में फैंस ने पढ़े कसीदे

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
'अश्विन अन्ना हरदम चौकन्ना...', पहले सेशन में 3 विकेट लेकर अश्विन ने किया बैजबॉल को तहस-नहस, तो तारीफ में फैंस ने पढ़े कसीदे

सोमवार को भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG ) के बीच दूसरे टेस्ट मैच का चौथे दिन खेला गया, जिसमें भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की गेंदबाजी बल्लेबाजों पर हावी नजर आई। उनके सामने इंग्लैंड टीम के लिए रन बनाना काफी मुश्किल साबित हुआ। इसके चलते मेहमान टीम चौथे दिन का पहला सेशन खत्म होने तक 194  रन ही बना पाई। भारतीय टीम की इस गेंदबाजी से फैंस काफी खुश हुए, जिसके चलते उन्होंने टीम की जमकर तारीफ की और इंग्लैंड के 'बैजबॉल' की जमकर खिल्ली उड़ाई। 

IND vs ENG: भारतीय गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड ने टेके घुटने 

IND vs ENG

विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस.राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG ) के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। 2 फरवरी से जारी इस मैच के चौथे दिन का खेल सोमवार को खेला गया। दिन का आगाज इंग्लैंड की बल्लेबाजी के साथ हुआ, लेकिन भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेर पहला सेशन भारत के नाम कर दिया।

उन्होंने ओली पोप और जो रूट जैसे धाकड़ बल्लेबाजों का विकेट टीम इंडिया को दिलाया। इसके अलावा उनकी कसी हुई गेंदबाजी के सामने बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी मुश्किल साबित हुआ। हालांकि, इस बीच अक्षर पटेल के हाथ भी एक सफलता लगी। उन्होंने रेहान अहमद का विकेट अपने नाम किया।

भारतीय गेंदबाजों की इस गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड टीम दिन के पहले सेशन में 194 रन बना सकी। ऐसे में भारतीय फैंस गेंदबाजों से काफी प्रभावित हुए और उन्होंने टीम की खूब वाहवाही हुई। इसके अलावा इंग्लैंड के 'बैजबॉल' की जमकर खिल्ली उड़ाई गई। 

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

IND vs ENG: भारतीय गेंदबाजों की हुई तारीफ 

https://twitter.com/MUKESHP38222112/status/1754384288987123807

https://twitter.com/100off55/status/1754384591941693612

r ashwin indian cricket team Ravichandran Ashwin Ind vs Eng IND vs ENG 2024