'अन्ना आए, चाइनामैन भी छाए...', अश्विन-कुलदीप ने मिलकर अंग्रेजों की तोड़ी कमर, मिलकर झटके 5 विकेट, तो फैंस ने की जमकर तारीफ

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
fans-praised-r-ashwin-and kuldeep yadav-for-his-brilliant-bowling-againts-england-in-ind-vs-eng-4rth-test

इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। मेहमान टीम की दूसरी पारी के दौरान उन्होंने क़ातिलाना गेंदबाज़ी कर बल्लेबाज़ो पर जमकर क़हर बरपाया। इसके चलते इंग्लैंड टीम टी ब्रेक तक 5 विकेट के नुक़सान पर 105 रन ही बना सकी।

वहीं, रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) और कुलदीप यादव ने मिलकर अंग्रेजों की कमर तोड़ दी। दोनों गेंदबाजों ने मिलकर 5 विकेट झटके। अभी 2 दिन का पूरा खेल बाकी है, लेकिन जिस तरह से ये दोनों खिलाड़ी प्रदर्शन कर रहे हैं उसे देखते हुए तो ऐसा लग रहा है कि ये मुकाबले 4 दिन में ही निपट जाएगा। दोनों गेंदबाजों की तारीफ में फैंस भी जमकर कसीदे पढ़ रहे हैं.

R. Ashwin और कुलदीप यादव ने गेंद से मचाया कोहराम 

R. Ashwin

रांची के जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। रविवार को इसके तीसरे दिन का खेल खेला गया। दिन की शुरुआत भारतीय टीम की बल्लेबाजी के साथ हुई। लेकिन लंच ब्रेक से पहले ही इंग्लिश गेंदबाजों ने भारत को ऑलआउट कर दिया और टीम पहली पारी में 307 रन ही बना सकी।

जवाब में इंग्लैंड की दूसरी पारी का आगाज भी कुछ खास नहीं रहा। रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव की गेंदबाजी ने बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपाया। दोनों गेंदबाजों के सामने इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी मुश्किल रहा। इसके चलते इंग्लैंड चायकाल तक विकेट के नुक़सान पर 105 रन ही बना पाई। 

कुलदीप यादव ने जैक क्रोली और बेन स्टोक्स का विकेट हासिल किया, जबकि रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) ने बेन डकेट, ओली पोप और जो रूट को पवेलीयन वापिस भेजा। इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन से फैंस काफी खुश हुए और उन्होंने गेंदबाजों की जमकर तारीफ करते नजर आए।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

R. Ashwin-Kuldeep Yadav की गेंदबाजी के हुए फैंस मुरीद 

https://twitter.com/cricunit/status/1761664479605948835

https://twitter.com/IamRo45__fan/status/1761667860236058835

r ashwin indian cricket team kuldeep yadav Ind vs Eng IND vs ENG 2024