'दो भाई और दोनों तबाही...' प्रभसिमरन सिंह-प्रियांश आर्य की बल्लेबाजी ने लूटी महफ़िल, सोशल मीडिया पर जमकर हुई वाहवाही

Published - 08 May 2025, 10:18 PM | Updated - 08 May 2025, 10:25 PM

Prabhsimran Singh 2

पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) और प्रियांश आर्य इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोरते नजर आए हैं। इन दोनों की जोड़ी ने आक्रमक बल्लेबाजी कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाने में मदद की है।

वीरवार को दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेले गए मैच में भी इनका बल्ला जमकर गरजा। प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य के इस प्रदर्शन से फैंस काफी प्रभावित हुए और इनकी तारीफ़ों के पुल बांधते नजर आए।

मैच हुआ रद्द

वीरवार को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया मुकाबला बिना नतीजे के रद्द कर दिया गया है। बारिश के कारण देर से शुरू हुए इस मैच में फ्लडलाइट्स अचानक बंद हो गईं।

इसके बाद एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी और मैच को कैंसल करना पड़ा। 9:29 मिनट पर पहले मैदान की फ्लडलाइट बंद की गई थी। फिर खिलाड़ियों और दर्शकों को मैदान से बाहर भेज दिया गया। बता दें कि भिड़ंत रद्द करने से पहले पंजाब टीम 10.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 122 रन बना चुकी थी।

Prabhsimran Singh के बल्ले ने काटा भौकाल

Prabhsimran Singh
'दो भाई और दोनों तबाही...' Prabhsimran Singh-प्रियांश आर्य की बल्लेबाजी ने लूटी महफ़िल, सोशल मीडिया पर जमकर हुई वाहवाही

मैच के रद्द होने से पहले पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य ने तूफ़ानी बल्लेबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की धुनाई कर इन दोनों बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ रन बनाए और टीम को तेज शुरू दिलाई।

प्रियांश आर्य ने 34 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से 70 रन बनाए। जबकि प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) 28 गेंदों में 50 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों के इस प्रदर्शन से फैंस काफी प्रभावित हुए और सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ करते नजर आए।

बारिश ने भी बिगाड़ा खेल

गौरलतब है कि बारिश की वजह से PBKS vs DC मैच के आगाज में काफी देरी हो गई थी। धर्मशाला में लगातार बारिश की वजह से मुकाबला करीब 1 घंटे देरी से शुरू हुआ। वहीं, अब खबर आ रही है कि पाकिस्तान के भारत के कुछ हिस्सों पर हमला कर देने की वजह से मैच को रद्द किया गया है।

हमले के कारण कुछ सीमावर्ती शहरों में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया। दरअसल, पंजाब किंग्स की पारी के 11वें ओवर के दौरान मैदान की अचानक फ़्लडलाइट्स बुझा दी गई। इसके बाद अंपायर ने खिलाड़ियों को मैदान से बाहर जाने के लिए कहा।

Prabhsimran Singh की हुई वाहवाही

https://x.com/SindhuK66662473/status/192051209728213823

https://x.com/digital_marwadi/status/1920511176296862136

https://x.com/PrakharSri7/status/1920513280071586018

https://x.com/irishabhparmar/status/1920509520893088010

https://x.com/GarhManmohan/status/1920514516669878755

https://x.com/weRcricket/status/1920509067375919430

https://x.com/DineshVerm1047/status/1920516005316423718

https://x.com/charag_official/status/1920508677628248168

https://x.com/cricstate/status/1920516518074314867

https://x.com/charag_official/status/1920508633483203067

https://x.com/CricketarenaN/status/1920508335284994121

https://x.com/cricatif/status/1920511471093526819

यह भी पढ़ें: ''मैं अब वनडे क्रिकेट...'' रोहित शर्मा ने टेस्ट संन्यास के बाद अब वनडे को लेकर कही बड़ी बात, इस दिन खेलेंगे अपना आखिरी मैच!

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma ने तबाह कर दिया था विराट कोहली के चहेते का करियर! कभी सचिन से हुआ करती थी खिलाड़ी की तुलना

Tagged:

IPL 2025 Prabhsimran Singh PBKS vs Dc Priyansh Arya
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.