"भाई ने अकेले ही लंका दहन कर दिया", मोहम्मद सिराज की रफ्तार ने उधेड़ी श्रीलंकाई बल्लेबाजी की बखिया, तो फैंस ने जमकर लुटाया प्यार

Published - 15 Jan 2023, 02:26 PM

Fans Praised Mohammed Siraj IND vs SL 3rd ODI

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) कमाल की लय में नजर आए। इस मैच में वह विपक्षी टीम पर काल बनकर टूटे। मियां भाई की गेंदबाजी के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप हुए। उन्होंने पावरप्ले से पहले ही टीम के चार खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। जिसका नतीजा यह रहा कि 391 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका सिर्फ 73 रन पर ढेर हो गई। वहीं सिराज की इस गेंदबाज को देख फैंस काफी खुश हुए, जिसके चलते उन्होंने सोशल मीडिया पर सिराज की जमकर तारीफ की।

Mohammed Siraj की कातिलाना गेंदबाजी देख खुशी से झूम उठे फैंस

Mohammed Siraj

श्रीलंका के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 391 रन का टारगेट रखा। जवाब में दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए मैदान पर उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। पावरप्ले से पहले ही आधी टीम पवेलियन लौटे गई, जबकि 11वें ओवर में 39 रन के स्कोर पर टीम ने अपनी छह विकेट गंवा दी। टीम की इस दुर्दशा करने वाले गेंदबाज और कोई नहीं बल्कि मोहम्मद सिराज रहे। उन्होंनेअपने कोटे के 10 ओवर में सिर्फ 32 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए। सिराज ने सलामी बल्लेबाज अविष्का और नुवानिदु फर्नांडो को आउट किया।

इनके अलावा उन्होंने कुसल मेंडिस और वनिंदु हसरंगा को अपना शिकार बनाया। वहीं, चमिका को अपनी गेंद पर मियां भाई ने रन आउट करवाया। इनमें से नुवानिदु ही इकलौते ऐसे खिलाड़ी रहे जो दहाई अंक का आंकड़ा छू सके। क्योंकि बाकी सभी बल्लेबाज सिंगल डिजिट का स्कोर हासिल कर ही अपना विकेट गंवा बैठे। सिराज की इस गेंदबाजी को देख भारतीय फैंस काफी खुश हुए और सोशल मीडिया पर उन्होंने भारतीय टीम के इस गेंदबाज की जमकर तारीफ भी की।

Mohammed Siraj की गेंदबाजी पर फैंस की प्रतिक्रिया

https://twitter.com/i_krishnapandey/status/1614613381083979776

https://twitter.com/Aaliya_Zain5/status/1614613878645870593

Tagged:

indian cricket team team india IND vs SL Mohammed Siraj
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर