विराट कोहली के 78वें शतक के लिए अंपायर ने नहीं दी WIDE, केएल राहुल ने नहीं लिया सिंगल, तो फैंस ने की तारीफ

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Virat Kohli के 78वें शतक के लिए अंपायर ने नहीं दी WIDE, केएल राहुल ने नहीं लिया सिंगल, फैंस ने की तारीफ

Virat Kohli: बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने एकदिवसीय क्रिकेट में 48वां शतक जड़ दिया. विश्व कप में चेज करते हुए किंग कोहली का यह पहला शतक है. उनकी इस सेंचुरी के बाद केएल राहुल का अहम योगदान रहा. जिन्होंने सिंगल रन लेने से मना कर दिया.

वहीं विराट कोहली को शतक पूरा करने को चार चाहिए थे तब गेंदबाज ने वाइड बॉल कर दी. अंपायर ने वाइड बॉल नहीं दी. कोहली ने अगली गेंद पर शतक लगातक अपना शतक पूरा कर लिया. विराट के इस शतक के बाद सोशल मीडिया पर केएल राहुल की तारीफ की गई तो अंपायर पर भी मजेदार रिएक्शन दिए.

Virat Kohli की सेंचुरी पर केएल राहुल जीता दिल

publive-image

भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli 48 ODI Century) ने बांग्‍लादेश के खिलाफ पुणे के महाराष्‍ट्र क्रिकेट स्‍टेडियम में खेले गए वर्ल्‍ड कप मैच में अपने करियर का 48वां वनडे शतक जड़ा. विश्व कप में उनका यह चौथा शतक था. जबकि चेज करते हुए विश्व कप में पहला शतक था. इससे पहले उन्होंने पहली पारी में सेंचुरी जमाई.

विराट की इस पारी में विकेटकीपर केएल राहुल (KL Rahul) का अहम योगदान रहा है. बता दें कि विराट कोहली 80 रन बनाकर खेल रहे थे.उनके शतक और टीम की जीत के लिए 20 रन ही चाहिए थे. मगर दूसरे छोर से केएल राहुल ने सिंगल रन लेने से मना कर दिया. उनके बलिदार के चलते विराट ने अपना 97 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया.

हालांकि सोशल मीडिया पर अंपायर भी निशाना साधा जा रहा है. कोहली को शतक पूरा करने को चार चाहिए थे तब गेंदबाज ने वाइड बॉल कर दी. अंपायर ने वाइड बॉल नहीं दी. जिसके बाद फैंस ने ट्वीट करते हुए अंपायर को भी हाड़ेहाथ ले लिया.

फैंस ने सोशल मीडिया पर की केएल राहुल की तारीफ

https://twitter.com/umairwajid1417/status/1715034746814902543

https://twitter.com/SidNaaz_1313/status/1715035765917508003

https://twitter.com/imjagvinder/status/1715035747160559625

https://twitter.com/sergiorana4/status/1715035739141070885

यह भी पढ़ेरोहित शर्मा के इस दांव ने बांग्लादेश को किया पस्त, भारत ने वर्ल्ड कप में लगायाा जीत का चौका, 7 विकेटों से दर्ज की धमाकेदार जीत

Virat Kohli kl rahul IND vs BAN 2023