MI vs UPW

यूपी वॉरियर्स ने बुधवार को मुंबई इंडियंस (MI vs UPW) के खिलाफ महिला प्रीमियर लीग 2024 की अपनी पहली जीत हासिल की। बेंगलुरु के मैदान पर दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें यूपी के बल्लेबाजों का प्रदर्शन कमाल का रहा है। किरण नवगिरे, एलिस हेली, दीप्ति शर्मा और ग्रेस हैरिस ने तूफानी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। वहीं, मैच (MI vs UPW) खत्म होने के बाद भारतीय फैंस ने किरण नवगिरे और दीप्ति शर्मा की जमकर तारीफ की। 

MI vs UPW: यूपी ने दर्ज की अपनी पहली जीत 

MI vs UPW

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस महिला टीम ने निर्धारित 20 ओवर में यूपी वॉरियर्स को 162 रनों का मुश्किल लक्ष्य दिया। हेली मैथ्यूज ने 55 रन की शानदार पारी खेली। अन्य किसी भी बल्लेबाज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। जवाब में सलामी बल्लेबाज किरण नवगिरे ने तूफ़ानी पारी खेल यूपी वॉरियर्स को शानदार जीत दिलाई।

इसके चलते टीम मुंबई इंडियंस द्वारा दिए गए टारगेट को आसानी से चेज़ कर पाई। उन्होंने 31 गेंदों पर छह चौकों और चार चौकों की मदद से 57 रन बनाए। इसके अलावा उनकी कप्तान एलिस हेली के साथ 94 रन की साझेदारी भी हुई। किरण नवगिरे के पवेलीयन लौट जाने के बाद मोर्चा दीप्ति शर्मा और ग्रेस हैरिस की जोड़ी ने संभाला।

दोनों बल्लेबाजों ने 65 रनों की नाबाद साझेदारी की और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। यूपी वॉरियर्स ने मुंबई इंडियंस (MI vs UPW)  के खिलाफ सात विकेट धमाकेदार जीत दर्ज की। वहीं, भारतीय फैंस किरण नवगिरे और दीप्ति शर्मा की बल्लेबाज से काफी प्रभावित हुए और दोनों की सोशल मीडिया पर जमकर वाहवाही की।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

MI vs UPW: किरण-दीप्ति की हुई वाहवाही 

https://twitter.com/fcxpmi/status/1762883920943833507