"भाई केएल राहुल को भी कोचिंग दे दो", गौतम गंभीर ने 200 के स्ट्राइक रेट से कूटी फिफ्टी, तो फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Gautam Gambhir - गौतम गंभीर ने 200 के स्ट्राइक रेट से कूटी फिफ्टी, फैंस बोले - "केएल राहुल को भी कोचिंग दे दो",

दोहा में लिजेंडस लीग क्रिकेट का दौर चल रहा है। 11 मार्च को टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मैच में एरॉन फिंच की वर्ल्ड जायंट्स और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की इंडिया महाराजा का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

जिसके बाद टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 166 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में रॉबिन उथप्पा और गौतम गंभीर की जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। इसी बीच गंभीर ने अर्धशतकीय पारी खेल फैंस को काफी खुश किया। जिकसे चलते प्रशंसक बल्लेबाज की वाहवाही करते हुए दिखे। जबकि इन्हीं फैंस ने भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को ट्रोल भी किया।

Gautam Gambhir ने जड़ा अर्धशतक

Gautam Gambhir

11 मार्च को इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के बीच लिजेंडस लीग क्रिकेट 2023 का दूसरा मुकाबला खेला गया। पहले मुकाबले की ही तरह ये मैच भी काफी दिलचस्प रहा। इस मैच में महाराजा के कप्तान गौतम गंभीर के बल्ले से धमाकेदार पारी देखने को मिली। पहले तो उन्होंने रॉबिन उथप्पा के साथ मिलकर साझेदारी निभाई और इसके बाद फिर अर्धशतक जमाया।

हालांकि, रिकार्डो पॉवेल ने उन्हें 68 रनों के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। लेकिन फैंस गंभीर की इस पारी से काफी खुश हुए। जिसके चलते उन्होंने बल्लेबाज की जमकर तारीफ की। वहीं, कुछ फैंस ऐसे भी थे जिन्होंने गौतम की पारी देखने के बाद भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें: 37 साल की उम्र में रॉबिन उथप्पा ने दिखाई चीते जैसी फुर्ती, 3 बार गेंद छटकने के बावजूद लपका कैच, वायरल हुआ VIDEO

यह भी पढ़ें: युवी-भज्जी की टॉयलेट वाली होली, Toilet से निकलर बगैर हाथ धोए युवराज ने हरभजन को लगाया रंग, VIDEO वायरल

Gautam Gambhir के अर्धशतक जड़ने के बाद KL Rahul हुए ट्रोल

https://twitter.com/Param0612/status/1634608678312587264?s=20

https://twitter.com/KKRSince2011/status/1634246623860498465?s=20

https://twitter.com/kingobingo18/status/1634241552431104028?s=20

Gautam Gambhir kl rahul LLC 2023