"ये तो युवराज की बहन निकली", दीप्ति शर्मा ने फिफ्टी के बाद हैट्रिक लेकर दिल्ली के मुंह से छीनी जीत, फैंस ने दिए गजब रिएक्शन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"ये तो युवराज की बहन निकली", Deepti Sharma ने फिफ्टी के बाद हैट्रिक लेकर दिल्ली के मुंह से छीनी जीत, फैंस ने दिए गजब रिएक्शन

महिला प्रीमियर लीग के 15वें मैच में यूपी वॉरियर्स की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) का ऐसा प्रदर्शन देखने को मिला जो अब तक इस सीजन में किसी खिलाड़ी ने नहीं किया है। बल्लेबाजी के बाद उन्होंने गेंदबाजी में जलवा बिखेरा और दिल्ली कपिटल्स के जबड़े से जीत छीन अपनी टीम की झोली में डाल दी। दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) के इस प्रदर्शन से क्रिकेट फैंस काफी खुश हुए, जिसके चलते उनकी जमकर वाहवाही हुई और वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड होती नजर आई।

'वन वुमेन' आर्मी साबित हुई Deepti Sharma

Deepti Sharma

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला गया महिला प्रीमियर लीग का 15वां मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा। इस मैच गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिला। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वॉरियर्स की टीम ने दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) की अर्धशतकीय पारी की मदद से 138 रन का लक्ष्य निर्धारित किया।

जवाब में मेग लेनिंग ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ टीम को जीत दिलाने की कोशिश की। हालांकि, दीप्ति शर्मा की कातिलाना गेंदबाजी के सामने दिल्ली कैपिटल्स की टीम टिक नहीं सकी और एक रन से मैच हार गई। दरअसल, 18वें ओवर तक मैच दिल्ली कैपिटल्स की मुट्ठी में नजर आ रहा था। लेकिन 19वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए आई दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने पूरी कहानी ही बदल दी।

उन्होंने इस ओवर में तीन विकेट झटक टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। इसकी वजह से दिल्ली की टीम अंतिम ओवर में दबाव में आ गई और 19.5 ओवर में 136 रन बनाकर ऑलआउट हुई। 20वें ओवर में ग्रेस हैरिस ने हैटट्रिक ली। वहीं, दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) के इस ऑलराउंडर प्रदर्शन से फैंस बेहद खुश हुए और उनकी खूब तारीफ हुई।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

फैंस ने बांधे Deepti Sharma की तारीफ के पुल  

Deepti Sharma DC vs UPW WPL 2024