'इसे कहते हैं भिगो-भिगो कर मारना..' ट्रेविस-डेविड ने मिलकर उड़ाई कीवी गेंदबाजों की धज्जियां, तो फैंस ने न्यूजीलैंड को किया जमकर ट्रोल 

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Fans praised David Warner and Travis Head for their stormy batting against New Zealand in aus vs nz

AUS vs NZ: विश्व कप 2023 में 28 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच एक बेहद रोमांचक मैच खेला गया जिसमें ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाजों डेविड वॉर्नर (David Warner) और ट्रेविस हेड (Travis Head) ने कीवी गेंदबाजों की ऐसी धुनाई की कि वे लंबे समय तक इसे याद रखेंगे.

डेविड वॉर्नर तो इस टूर्नामेंट में फॉर्म में चल ही रहे हैं लेकिन इंजरी से रिकवर करने के बाद प्लेइंग XI में वापसी करने वाले हेड ने भी जोरदार बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी में नई जान फूंक दी है. इन दोनों की बल्लेबाजी देख सोशल मीडिया पर पोस्ट और मिम्स की बाढ़ आ गई है. आईए इन दोनों की बल्लेबाज और सोशल मीडिया पर इनकी तारीफ में आए पोस्ट पर एक नजर डालते हैं.

शतक से चूके डेविड वॉर्नर

David Warner David Warner

जबरदस्त फॉर्म में चल रहे डेविड वॉर्नर (David Warner) इस विश्व कप में अपना तीसरा शतक लगाने से चूक गए. अगर वे ऐसा कर पाते तो विश्व कप इतिहास में सर्वाधिक 7 शतक लगाने वाले रोहित शर्मा की बराबरी कर लेते. 27 गेंदों में अपना अर्धशतक लगाने वाले डेविड वॉर्नर ने 65 गेदों  पर 81 रनों की पारी खेली. इस पारी में उनके बैट से 6 छक्के और 5 चौके निकले. उन्हें ग्लेन फिलिप्स ने अपनी ही गेंद पर केच लपकते हुए पेवेलियन भेजा.

पहले ही मैच में जड़ा शतक

Travis Head Travis Head

विश्व कप 2023 में अपना पहला मैच खेलने उतरे ट्रेविस हेड (Travis Head) भी वॉर्नर से कम नहीं थे और पहली ही गेंद से न्यूजीलैंड के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण पर टूटे. हेड ने सभी कीवी गेंदबाजों की धुलाई करते हुए और मैदान के चारों तरफ शॉट लगाते हुए 67 गेंदों पर 7 छक्के और 9 चौके लगाते हुए 109 रनों की पारी खेली. उन्हें भी ग्लेन फिलिप्स ने ही बोल्ड किया.

विश्व कप में डेब्यू करते हुए किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाया ये सबसे तेज शतक था जो सिर्फ 59 गेंदों पर आया. वॉर्नर और हेड ने पहले विकेट के लिए 19.1 ओवरों में 175 रन की साझेदारी की. डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड (Travis Head) की तूफानी देख फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. इसका अंदाजा सोशस मीडिया पर आ रही प्रतिक्रियाओं को देखकर लगा सकते हैं.

सोशल मीडिया आ रहे हैं ऐसे ट्वीट

ये भी पढे़ं- अफ्रीका से पाकिस्तान को मिली शर्मनाक हार पर गौतम गंभीर को हुआ दर्द, बाबर आजम पर निकाला गुस्सा, दिया मिर्ची लगने वाला बयान  

david warner Travis Head aus vs nz World Cup 2023