"RCB तो यूं ही बदनाम है", 16 गेंदों में 31 रन बनाकर Ashutosh Sharma ने लूटी महफ़िल, तो 147 बनाने पर Punjab Kings हुई ट्रोल
"RCB तो यूं ही बदनाम है", 16 गेंदों में 31 रन बनाकर Ashutosh Sharma ने लूटी महफ़िल, तो 147 बनाने पर Punjab Kings हुई ट्रोल

शनिवार को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और राजस्थान रॉयल्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण का 27वां मुकाबला खेला गया। चंडीगढ़ के महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर संजू सैमसन ने पहले बल्लेबाजी के लिए पंजाब को न्योता दिया, जिसके बाद टीम 147  रन ही बना पाई। कोई भी बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल सका। टीम (Punjab Kings) का ऐसे प्रदर्शन देख फैंस का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने सभी खिलाड़ियों को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया।

Punjab Kings ने बनाए 147 रन

  • राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की कप्तानी की जिम्मेदारी सैम करन को सौंपी गई। शिखर धवन के चोटिल होने की वजह से उन्हें कप्तान नियुक्त किया गया। हालांकि, उनकी अगुवाई में बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा।
  • पहले बल्लेबाजी करते हुए किसी भी खिलाड़ी के बल्ले से अच्छी पारी नहीं निकली। शिखर धवन के रिप्लेसमेंट अथर्व टेड और जॉनी बेयरस्टो 15-15 रन की पारी खेलकर आउट हुए।
  • प्रभसिमरन सिंह भी 14 गेंदों पर 10 रन ही बना पाए। कप्तान सैम करन ने छह रन की पारी खेली। जितेश शर्मा 24 गेंदों पर 29 रन बनाने में सफल रहे। पिछले दो मुकाबलों में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाने वाले शशांक सिंह भी दस रन का आंकड़ा नहीं छू सके और 9 रन बनाकर पवेलीयन वापिस लौटें।

राजस्थान के गेंदबाजों ने की शानदार प्रदर्शन

  • छक्के-चौकों की बरसात करने वाले लियम लिविंगस्टोन का बल्ला भी खामोश रहा और उन्होंने 14 गेंदों पर 21 रन बना। हालांकि, आशुतोष शर्मा की तूफ़ानी पारी ने टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने में मदद की। उन्होंने 16 गेंदों में 31 रन बनाए।
  • इस प्रदर्शन के चलते पंजाब किंग्स 148  रन का ही टारगेट सेट कर पाई। राजस्थान रॉयल्स की ओर से आवेश खान और केशव महाराज ने दो-दो विकेट झटकी। कुलदीप सेन और युज़वेंद्र चहल के हाथ एक-एक सफलता लगी।
  • पंजाब (Punjab Kings) की ओर से कोई बड़ी साझेदारी देखने को नहीं मिली। लियम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा ने सर्वाधिक 33 रन की पार्टनरशिप की।
  • पंजाब किंग्स के फ्लॉप प्रदर्शन से फैंस का बहुत निराश हुआ, जिसकी वजह से उन्होंने पूरी टीम को जमकर फटाकर लगाई। जबकि आशुतोष शर्मा की उनकी विस्फोटक पारी के लिए खूब तारीफ हुई। उन्होंने 16 गेंदों में 31 रन बनाकर पंजाब को 147 तक पहुंचाया।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Punjab Kings को फैंस ने लगाई फटकार